15 हजार करोड़ के जीएसटी फ्रॉड में दो अरबपति Industrialist गिरफ्तार, फर्जी कंपनियां बनाकर ले रहे थे इनपुट टैक्स क्रेडिट

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
3 Min Read

नोएडा। तीन हजार से अधिक फर्जी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में पुलिस व क्राइम ब्रांच ने दो अरबपति Industrialist को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी मेटल के कारोबारी हैं और इन पर 25-25 हजार का रुपये का इनाम घोषित था। दोनों फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट(Input Tax Credit) लेकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को
कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अरबपति कारोबारी ऐसे कर रहे थे Fraud
15 हजार करोड़ के जीएसटी फर्जीवाड़े की जांच के क्रम में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को हरियाणा के सोनीपत निवासी अजय शर्मा और संजय जिंदल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय जिंदल मेसर्स ए एस ब्राउनी मैटल एंड एलॉय प्राइवेट लिमिटेड और अजय शर्मा मेसर्स क्रिस्टल मैटल इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। DCP Crime शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि जांच में यह बात सामने आई है कि संजय जिंदल ने करीब 17 करोड रुपए और अजय शर्मा ने 8.5 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input Tax Credit) का फर्जीवाड़ा किया है। संजय जिंदल ने अपनी कंपनी की आड़ में 20 से अधिक फर्जी फर्म बनाई थी जबकि अजय शर्मा ने छह फर्जी फर्म बनाकर आईटीसी फर्जीवाड़ा किया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों अवैध तरीके से फर्जी जीएसटी फर्म तैयार करवाते थे और उन्हीं फर्जी जीएसटी फर्मों से फर्जी इन्वॉयस कर अवैध लाभ कमाते थे। ये दोनों ही इस पूरे जीएसटी फ्राड मामले के मास्टरमाइंड हैं और अरबपति कारोबारी हैं। दोनों आरोपी के स्क्रैप का भी कारोबार है। नोएडा पुलिस ने मई 2023 में फर्जी फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले का खुलासा किया था।

Also Read :- Cyber Crime: टीवी रिचार्ज करते है तो हो जाएं सावधान, 1500 रुपये भरने के चक्कर में लगा 2 लाख का चूना

अब तक 32 आरोपी पहुंचे जेल
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस भी इस पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस लगातार एनसीआर समेत देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी की है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने अब तक 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया है। वहीं पांच आरोपियों की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected