लंदन में जमीन दिलाने के नाम पर इंजीनियर से 60 लाख की ठगी,तीन आरोपी बरेली से गिरफ्तार

लंदन में जमीन दिलाने के नाम पर इंजीनियर से 60 लाख की ठगी,तीन आरोपी बरेली से गिरफ्तार

The420.in
2 Min Read

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्रापर्टी का वारिस बनाने के नाम पर आईटी इंजीनियर से 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है।
साइबर अपराध थाना पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी जनपद बरेली के कैथल गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार तरुण बार्ष्णेय नाम के एक व्यक्ति ने नोएडा के सेक्टर 36 के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया और ब्रिटेन में जमीन दिलाने के बारे में बातचीत की। आरोपियों ने उन्हें बताया कि उनके नाम का एक व्यक्ति ब्रिटेन में रहता था, जिसकी मौत हो गई है और वह मृतक की संपत्ति उनके नाम करा देंगे।

पुलिस के अनुसार ठगों ने तरुण से अलग-अलग खातों में करीब 60 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। तरुण को जब पता चला कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं, तो उन्होंने मामला दर्ज कराया। मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव तथा उनकी टीम के लोगों ने अलीमुद्दीन, अनिस तथा असलीम नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में असलीम साइबर ठगों को खाता उपलब्ध करवाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि कैथल गांव के कई लोग ऐसे कामों के लिए साइबर ठगों को अपने बैंक खाते उपलब्ध करा रहे हैं।

बता दें कि पिछले महीने भी नोएडा साइबर क्राइम टीम ने दो ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था, जो ऑन लाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी करने का काम करते थे। यह साइबर ठग अब तक ऑनलाइन वेबसाइट को दो करोड़ से अधिक का चूना लगा चुके हैं। साइबर क्राइम टीम ने इनसे तीन मोबाइल बरामद किए । इनके खाते में जमा 26 लाख रुपये को बैंक ने फ्रीज किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Stay Connected

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *