Connect with us

क्राइम

Noida Cyber Crime: बीमा पॉलिसी के नाम पर हो रही ठगी, जानिये कैसे साइबर जालसाजों से बचें

Published

on

Noida Cyber Crime: बीमा पॉलिसी के नाम पर हो रही ठगी, जानिये कैसे साइबर जालसाजों से बचें

बीमा धारक साइबर ठग के निशाने पर हैं। इनमें ऐसे बीमा धारक शामिल है जिनकी Policy Lapsed हो गई या फिर नया बीमा करवाना है। हाल ही में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है। पुलिस और साइबर सेल की टीम साइबर फ्रॉड के पीछे लगी हुई है।

बीमा धारकों को अधिक धनराशि का देते हैं लालच

नोएडा में कॉल सेंटर व ऑफिस खोलकर लोगों को फोन कर लुभावने स्कीम बताकर उनसे ठगी की जा रही है। बता दें, पुलिस पहले भी ऐसे गैंग को पकड़ चुकी है। साइबर ठग पॉलिसी धारकों से बात कर बीमा में बोनस देने की बात करते है साथ ही बंद पॉलिसी को लाभकारी रूप से दोबारा से चालू करने का भी लालच देते हैं। लोग झांसे में  आने के बाद अलग-अलग बैंक खातों में रुपए जमा कर देते है।

ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए

पुलिस की अनुसार, ऐसे जालसाज Ministry of Finance समेत अन्य संस्थानों का नकली आईडी बना कर Social Media के माध्यम से कस्टमर को भेजकर विश्वास दिलाते हैं कि ये लोग रजिस्टर्ड हैं। Uttar Pradesh साइबर सेल के SP Prof. Triveni Singh का कहना है कि बीमा के नाम पर जालसाजी करने वाले कई गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।

ALSO READ: Alert! गुजरात में सेक्सटॉर्शन के बढ़ रहे हैं मामले, बचने के लिए  Cyber Police के सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो

Noida से लेकर कई राज्यों में फैला है जाल

बीमा के नाम पर साइबर ठगी करने वाले जालसाजों का जाल नोएडा, दिल्ली समेत पूरब से लेकर दक्षिण के राज्यों तक फैला है। इस तरह के जालसाज हैकिंग या लोगों का डाटा किसी कंपनियों से प्राप्त करते हैं। कई घटना ऐसे भी सामने आई है जिसमें साइबर जालसाज बीमा के नाम पर ठगी करते है। आरोपी कॉल सेंटर में कॉलिंग के लिए युवक-युवतियों को हायर करते हैं। इसके बाद इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने व लैप्स पॉलिसी को रिन्यू कराने पर भारी धनराशि देने का लालच देते हैं। इसके एवज में 10 से 30 फीसदी रकम पहले ही एडवांस में ले लेते हैं। 10 जनवरी 2023 को नोएडा एक्सटेंशन निवासी बुजुर्ग से लैप्स बीमा को चालू कराने के नाम पर 30 हजार की ठगी की गई।

इस तरह से हो रही है जालसाजी

– Lapsed Policy को दोबारा से चालू करने के नाम पर जालसाजी।

– नए ऑफर के साथ बीमा कराने को ग्राहकों को कहते है।

– Premium में अधिक छूट दिलाने का प्रलोभन देते है।

– Insurance policy settlement के नाम पर ठगी हो रही है।

– बीमा धारकों से पॉलिसी कैंसिल कराने के नाम पर।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading