क्राइम
विदेश में बैठे साइबर ठगों को सिम मुहैया कराने वाला नेपाली नागरिक गिरफ्तार
भारत में फर्जी आईडी पर सिम लेकर कंबोडिया, नेपाल और थाईलैंड में साइबर ठगों सप्लाई करने वाले एक शातिर को रविवार को नोएडा एसटीएफ (Noida STF) की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नेपाल का नागरिक है और साइबर गैंग का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 33 सिम कार्ड, दो नेपाली पासपोर्ट, दो मोबाइल और एक मैकबुक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। एसटीएफ की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
Cambodia में कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने वाले गैंग में था शामिल
Noida STF की टीम ने रविवार को नेपाली नागरिक सुनील खड़का ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में रुका हुआ था। नोएडा एसटीएफ की टीम ने उसे पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ की टीम को यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि भारत में फर्जी आईडी कार्ड (Fake ID) पर सिम लेकर विदेशी साइबर ठगों को बेचने वाला गिरोह NCR में सक्रिय है। एसटीएफ की टीम इस मामले की जांच कर रही थी। इसमें एसटीएफ को पता चला कि पिछले महीने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में Cyber Criminals का एक गिरोह का खुलासा हुआ था जो कंबोडिया में Call Centre खोलकर भारतीय नागरिकों से ठगी कर रहे थे। इसमें गिरफ्तार नेपाली नागरिक सुनील का भी नाम आया था। उसे वक्त सुनील कोलकाता के रास्ते थाईलैंड भाग गया था।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
19 अप्रैल को सुनील थाईलैंड से भारत आया और ग्रेटर नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में रुका हुआ था। तभी एसटीएफ की टीम को इसकी जानकारी हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी PHD किया हुआ है और वर्ष 2007 में कारोबार के सिलसिले में थाईलैंड गया था। थाईलैंड में रहने के दौरान उसने क्रिप्टो करेंसी खरीदने बेचने का काम शुरू किया। इसी दौरान वह अपने नेपाली दोस्त श्याम अधिकारी के संपर्क में आया और फिर साइबर क्राइम करने लगा। प्राथमिक की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी कई डॉलर रकम लेकर सिम को नेपाल के रास्ते गंतव्य तक भेजता था। मार्च 2024 में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने कंबोडिया से चल रहे एक साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा करते हुए चीन के नागरिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube