Connect with us

क्राइम

Cyber Crime: Instagram पर छात्राओं को न्यूड-मॉर्फ्ड फोटो वायरल करने की धमकी दे कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

Published

on

Cyber Crime: Instagram पर छात्राओं को न्यूड-मॉर्फ्ड फोटो वायरल करने की धमकी दे कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार

आधुनिक टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ लोग भी हाईटेक हो रहे हैं। वहीं, Social Media का इस्तेमाल इस समय ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है। हालांकि, कई लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैँ। जिसमें लोगों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करना, उन्हें ब्लैकमेल आदि करना शामिल है। इन दिनों ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है।

ALSO READ:  How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

कपूरथला पंजाब से पकड़ा शख्स

शख्स इंस्टाग्राम पर नकली आईडी बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहा था। Nude Morphed Photo Viral करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। इसके साथ ही संबंध बनाने का भी दबाव डालता था। दिल्ली साइबर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी को Kapurthala Punjab से अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जतिन (22) है। पुलिस ने इसके पास से 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। DCP Ghanshyam Bansal ने बताया 6 फरवरी को साइबर थाने में एक युवती ने Blackmailing की शिकायत की थी , जिसमें बताया Instagram ID बनाकर कोई उसे परेशान कर रहा है। उसकी न्यूड मॉर्फ्ड तस्वीरों को Instagram Account पर भी भेज दिया गया था।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरें भेजने की धमकी

आरोपी ने नाबालिग छात्राओं को Morphed Nude Pictures स्कूल ग्रुप में भेजने की धमकी दी। उसने इस कदर मजबूर किया कि उसे अपनी nude pictures भेजनी पड़ी। इसके बाद आरोपी ने एक होटल में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने की मांग रखी। इसके बाद पीडि़ता ने यह बात अपने परिवार के लोगों को बता दी। जिसके बाद यह मामला police station पहुंच गया।

ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए

UAE के मोबाइल नंबर से बनाई थी आईडी

Cyber Cell police station में केस को दर्ज किया गया। संदिग्ध Instagram ID को जांच के दायरे में लिया। जिसका इस्तेमाल आरोपी कर रहा था। पुलिस को पता चला आरोपी ने सभी Instagram ID UAE का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर बनाई थी। आरोपी Middle Class Family से संबंध रखता है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading