Connect with us

क्राइम

DHFL Fraud: 34 हजार करोड़ के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में DHFL के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को CBI ने किया गिरफ्तार

Published

on

देश के सबसे बड़े बैंक लोन धोखाधड़ी में शुमार 34000 करोड़ के डीएचएलएफ (Dewan Housing Finance Corporation Ltd) मामले में सीबीआई ने DHLF के पूर्व निदेशक धीरज बधावन को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने 17 बैंकों के कंसोर्टियम से 34,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित डीएचएफएल मामला दर्ज किया था। इसे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग ऋण धोखाधड़ी का मामला माना जाता है। इस गिरफ्तारी के बारे में सीबीआई की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD

सीबीआई ने मुंबई से किया गिरफ्तार
सीबीआई ने डीएचएफएल (Dewan Housing Finance Corporation Ltd) के पूर्व निदेशक धीरज वधावन को 34,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की तरफ से बताया गया है कि वधावन को सोमवार शाम मुंबई से हिरासत में लिया गया और उसे मंगलवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ 2022 में पहले ही आरोपपत्र दायर कर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि वधावन को एजेंसी ने यस बैंक भ्रष्टाचार मामले में पहले गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर थे।

सीबीआई ने 17 बैंकों के कंसोर्टियम से 34,000 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से संबंधित डीएचएफएल मामला दर्ज किया था। इसे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग ऋण धोखाधड़ी का मामला माना जाता है। CBI ने अपने आरोप पत्र में आरोप लगाया है कि कपिल और धीरज वधावन ने दूसरों के साथ आपराधिक साजिश कर गलत तथ्यों को प्रस्तुत किया और छुपाया। आपराधिक तरीके से सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करके कंसोर्टियम को 34,615 करोड़ रुपये का चूना लगाया। मई 2019 से ऋण भुगतान में भी लापरवाही बरती गई।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading