Connect with us

क्राइम

Airlines में नौकरी व Loan के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा , Noida में ऐसे हो रहा था फ्रॉड

Published

on

Airlines में नौकरी व Loan के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा , Noida में ऐसे हो रहा था फ्रॉड

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन और Airlines में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का Noida Police ने खुलासा किया है। इस गिरोह के जालसाज सेक्टर-63 में Fake Call Centre चला रहे थे। इन आरोपियों ने अब तक 300 से अधिक लोगों से Fraud की वारदात को अंजाम दिया है।

ऐसे चल रहा था Fake Call Centre

नोएडा सेंट्रल के ADCP विशाल पांडेय का कहना है कि पुलिस की टीम को सेक्टर-63 में एक Fake Call Centre के संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस की टीम ने सेक्टर-63 के डी-215 में दबिश दी तो पता चला कि इस Building के Third Floor पर एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है।

ALSO READ: करोड़पति लोगों से Fraud करने वाले IIT Engineer गिरोह के पांच जालसाज Arrest, हाई डिग्री होल्डर फ्रॉड ऐसे कर रहे थे ठगी

यहां से लोगों से फोन कर Loan व Airlines में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा दिया जा रहा था। पुलिस ने  योगेश शर्मा और चंदन कुमार को Arrest कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी Call Centre से लोगों को फोन कर कम ब्याज दर व आसानी से लोन दिलाने और एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। इसके लिए File Charge, Registration Fee आदि के नाम पर पैसे ले लेते थे और बाद में उनसे संपर्क काट देते थे। इस तरह से इन आरोपियों ने करीब 300 से अधिक लोगों से Fraud की है। इस गिरोह में शामिल अन्य जालसाजों के बारे में भी पुलिस पता कर रही है।

पुलिस इन आरोपियों के पास से बरामद Mobile से अन्य जानकारी इकट्ïठा कर रही है।

ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए

Jewar Airport पर नौकरी के नाम पर भी झांसा

जब से जेवर में Airport का शिलान्यास हुआ और काम शुरू हुआ। तब से इन आरोपियों ने अपनी ठगी की लिस्ट में Jewar Airport का भी नाम जोड़ लिया। इसके बाद ये जालसाज जेवर एयरपोर्ट पर अलग अलग तरह की Job दिलवाने का झांसा देने लगे। चूंकि ये आरोपी खुद की Company को Noida का बताते थे। इस कारण पीडि़त Jewar Airport पर नौकरी की बात पर विश्वास कर लेते थे। इस तरह से इन आरोपियों ने दर्जनो लोगों से ठगी की।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

एक साल से कर रहे थे Fraud

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग करीब एक साल से Fake Call Centre खोलकर ठगी कर रहे थे। इन लोगों ने इसके लिए एक दो स्थान भी बदला है। सेक्टर-63 में करीब तीन से चार महीने से फर्जी कॉल सेंटर खोलकर ठगी कर रहे थे। इस Gang में कई और भी लोग हैं। जिनकी पहचान की जा रही है। कुछ आरोपियों के बारे में जानकारी भी मिली है जिनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

मास्टरमाइंड MBA व Bcom पास

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से लेकर Airlines में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले Mastermind काफी पढ़े लिखे हैं। पुलिस के गिरफ्त में आया गिरोह का सरगना योगेश शर्मा MBA किया है। वहीं उसका दूसरा साथी चंदन Bcom किया हुआ है। दोनों पहले कई कंपनियों में नौकरी कर चुके हैं। लेकिन नौकरी में अधिक Salary न होने के कारण दोनों ठगी के धंधे में शामिल हो गए।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading