Cyber Fraud: राजस्थान तक पहुंचा Sextortion का खेल, लोगों से की 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी

रोहतक में पुलिसकर्मी से 1.85 लाख रुपये की साइबर ठगी, लड़की ने फोन कर अश्लील वीडियो बनाई, DSP बन किया ब्लैकमेल

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
2 Min Read

देश में साइबर ठगों का हौसला इतना बुलंद है कि वे पुलिसवालों को भी शिकार बना ले रहे हैं। हरियाणा के रोहतक में पुलिसकर्मी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक युवती ने वीडियो कॉल के दौरान पुलिसकर्मी के कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद यूट्यूब पर से वीडियो डिलिट करने के नाम पर 1 लाख 85 हजार रुपये ऐंठ लिए। परेशान सिपाही ने आर्य नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मी ने बताया कि 22 मार्च को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाली महिला ने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा। इसके तीन दिन बाद उसके पास एकअन्य नंबर से फोन आया। कॉल करने वाली महिला ने अपनी पहचान डीएसपी दूबे बताई। उसने पुलिसकर्मी से कहा, “आपके नाम की शिकायत है। गिरफ्तारी होगी। यूट्यूब के एक अधिकारी का नंबर देता हूं। कहकर वीडियो हटवा लें।”

ALSO READ: वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए मोदी सरकार की बड़ी योजना, पैसे ट्रांजेक्शन करने में लग सकता है 4 घंटे का समय

वीडियो हटाने के लिए पैसे मांगे

पुलिसकर्मी से वीडियो हटाने के लिए उससे 1 लाख 85 हजार 500 रुपये मांगे गए। उसने बताए गए अकाउंट में रकम भेज दी। उसे डराकर और पैसे मांगे जाने पर साइबर ठगी का डर हुआ तो इसने पैसे देने से इन्कार कर दिया। आर्य नगर थाना के एसएचओ रविंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

साइबर ठगी से बचने का उपाय

  • अनजान नंबर से फोन आने पर फालतू की बातों में न उलझें।
  • ब्लैकमेल होने पर पुलिस से संपर्क करें।
  • बदनामी के डर से पैसे ट्रांसफर न करें।
  • साइबर ठगी का शिकार होने पर साइबर फ्रॉड के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर ‘1930’ पर संपर्क करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected