Connect with us

क्राइम

Maharashtra Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़, नहीं देखा होगा ठगी का ऐसा ‘खेल’

Published

on

Maharashtra Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर साइबर फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़, नहीं देखा होगा ठगी का ऐसा 'खेल'

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। हाल ही में राज्य की पुलिस ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक साइबर फ्रॉड नेटवर्क (Cyber Fraud Network) चलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार, कुछ साइबर फ्रॉड ऐसे होते हैं जो पहले वीडियो डाल कर लोगों के भरोसे को जीतते थे और फिर उनसे पैसे ऐंठते थे। इसी के चलते पुलिस ने तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencers) को अपने निशाने पर लिया है।

यह मामला उस वक्त सबके सामने आया जब एक ठगी से पीड़ित शख्स ने पुलिस में इस पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके मुताबिक, इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट (Fake Account) पर एक स्कीम के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें लोगों यह झांसा दिया जाता है कि सिर्फ 30-35 मिनट में ही उसकी रकम को दोगुना कर दिया जाएगा। युवक को इस स्कीम की शुरुआत 999 रुपए से करने के लिए कहा गया था।

ALSO READ: बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर IT Head से 88 Lakh रुपये ठगे, नोएडा पुलिस ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, हुए चौकाने वाले खुलासे

ऐसे पकड़ा गया मास्टरमाइंड

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो इससे जुड़े और भी कई राज सामने आने लगे। पुलिस के अनुसार, कई बड़े इनफ्लुएंसर ने इस अकाउंट का प्रचार-प्रसार किया है, जिसे देखकर मुंबई के एक शख्स ने इस स्कीम में अपने 75000 रुपए लगा दिये और बाद में उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद हमजा झाकी अनवर (Muhammad Hamza Jhanki Anwar) को कोलकाता (Kolkata) से गिरफ्तार कर लिया है।

ALSO READ: देखिये कैसे यह लड़की कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर कर रही है धोखाधड़ी, कॉल और व्हाट्सएप पर दिया जा रहा पैसे जीतने का लालच, रहें सावधान

ये तीन इन्फ्लुएंसर्स भी पुलिस के निशाने पर

जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के कारण अब तक 30-35 लोग ठगी का शिकार बन चुके हैं। इस मामले में कई बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी मुख्य रूप से शामिल हैं,जो लोगों को इस क्रिप्टो स्कीम (Crypto Scheme) में पैसा लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे थे। मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों अक्षय अथरे, मानसी सुरावसे और अंकिता भगत पर अपना संदेह जताया है।

इन तीनों के इंस्टाग्राम अकाउंट को करीब एक-एक मिलियन लोग फॉलो करते हैं। लोगों ने जब इनके मुंह से इस स्कीम के बारे में सुना तो वे काफी प्रभावित हुए और इसमें पैसा लगाया। कुछ समय बाद उन सबको यह एहसास हो गया कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, इस स्कीम का प्रचार करने के बदले ठग इन इन्फ्लुएंसरों की पैसे देते थे।

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

जांच में जुटी हुई है पुलिस

यह पहला मामला है जब किसी ठगी के केस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी आरोपी माना गया है। इस गिरोह के मुख्य आरोपी के पास से मुंबई पुलिस ने 11 मोबाइल जब्त किए हैं। जिनकी जांच लगातार जारी है और इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस स्कीम के जरिए और कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading