Cyber Fraud से नहीं डूबेगा आपका पैसा! गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया हेल्पलाइन नंबर 155260

डायल 155260 : सिटीजन फाइनेंसियल फ्रॉड रिर्पोटिंग सिस्टम से 20 दिन में फ्रॉड होने से बचे 1 लाख 44 हजार से अधिक रुपए

The420.in
2 Min Read

लखनऊ, 7 जून: पिछले माह के 13 मई से साइबर क्राईम पोर्टल में शुरू हुए सिटिजन फायनेंसियल फ्रॉड सिस्टम का लाभ पूरे राज्य को मिल रहा है। नई प्रणाली के शुरू होने सेे पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप 20 दिन के अन्दर पीड़ित व्यक्तियों के 1 लाख 44 हजार रुपए से ज्यादा राशि साइबर ठगो के हाथ लगने से पहले ही बचा लिये गये है। इसमें पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर- 155260 द्वारा 01 लाख 44हजार रूपये बचाए गए। गौरतलब है कि साइबर फाइनेंसियल फ्राड का शिकार व्यक्ति साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर पर फोन करके साइबर क्राईम पोर्टल में ‘‘सिटिजन फाइनेंसियल फ्रॉड रिपोर्टिग सिस्टम‘‘ के तहत शिकायत दर्ज करा सकता है।

और पढ़े : Cyber Crime के बनें शिकार तो डायल करें 155260

बढ़ते हुए साइबर अपराध संबंधित शिकायतों को देखते हुए साइबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर की सेवा अब 24 घंटे प्रदान की जा रही है। प्रो0 त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम, उ0प्र0 ने कहा कि इस नई प्रणाली से न केवल साइबर फाइनेंसियल फॉड प्रकरणो में कमी आयेगी बल्कि ऐसे अपराधो में लिप्त गिरोहों का मनोबल भी टूटेगा। प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने एक बार फिर साइबर फायनेंसियल क्राईम के मामलों में लोगो से तुरंत शिकायत दर्ज करने हेतु अपील किया है ताकि समय रहते पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

Follow The420.in on FacebookTwitterLinkedInInstagramYouTube & Telegram

Stay Connected

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *