Trending
सनसनीखेज : लॉटरी में 25 लाख जीतने का झांसा दे पहले 8 लाख ठगे, पैसे लौटाने के लिए युवती को ब्लैकमेल कर मंगाई न्यूड वीडियो, फिर 5 लाख ठगे
Cyber Crime News : लॉटरी में लाखों का इनाम जीतने के नाम पर ठगी के मामले आपने बहुत सुने होंगे। लेकिन साइबर क्राइम (Cyber Crime) की ये घटना जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, साइबर क्रिमिनलों ने एक युवती को पहले लॉटरी (Lottery Fraud) में 25 लाख रुपये जीतने का झांसा दिया। इसके बाद टैक्स के रूप में पहले 27 हजार रुपये मंगा लिए। फिर जीती हुई लॉटरी की रकम को ट्रांसफर नहीं होने की बात कहकर और भी कई तरह से झांसा देकर युवती से 8 लाख रुपये ठग लिए। ये रुपये युवती ने गुपचुप तरीके से अपने परिवार से चुराकर और उधार लेकर साइबर ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। इसलिए ठगी की शिकार होने पर जब युवती रोते हुए पैसे वापस मांगने लगी तो साइबर क्रिमिनल ब्लैकमेलिंग पर उतर आए।
8 लाख रुपये लौटाने के लिए मांगी न्यूड वीडियो, फिर धमकी दे ठगे 5 लाख
साइबर क्रिमिनलों ने ब्लैकमेल करते हुए युवती से कहा कि अगर वो अपनी न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें वॉट्सऐप कर देगी तो वो तुरंत सभी पैसे उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे। साइबर ठगी और उधारी से परेशान युवती ने कर्ज उतारने के लिए न्यूड वीडियो भी बनाया और उन्हें भेज दिया। इसके बाद य.भी साइबर ठग अपनी आदत से बाज नहीं आए। पैसे लौटाना तो दूर की बात थी। साइबर ठगों ने अब न्यूड वीडियो को सोशल मीडिया, फेसबुक और युवती के परिवारवालों को भेजने की धमकी देकर फिर से 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। युवती ने अपने घर की ज्वैलरी गिरवी रखकर 5 लाख रुपये दे दिए तो क्रिमिनल अभी भी पैसे मांग रहे हैं। अब युवती ने मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एसएसपी से की है। जिसके बाद कोखराज थाने में साइबर क्राइम की धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
युवती को एक साल से ब्लैकमेल कर रहे हैं साइबर क्रिमिनल
ये मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के थाना कोखराज एरिया का है। यहां रहने वाली एक युवती को 21 जनवरी 2020 को वॉट्सऐप पर 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का मैसेज मिला था। लालच में आकर युवती ने मैसेज करने वाले से संपर्क किया। युवती को 7726044040 नंबर से लॉटरी जीतने का मैसेज मिला था। साइबर ठगों ने वॉट्सऐप कॉल पर बताया कि अगर वो इस पैसे को लेना चाहती है तो 48 घंटे के भीतर 25 लाख रुपये पर लगने वाले टैक्स को पहले जमा करना होगा। टैक्स के तौर पर 27 हजार रुपये मांगे गए थे।
युवती ने इन रुपयों को दो दिनों में उनके बताए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जालसाजों ने कहा कि 25 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही है इसलिए करीब 50 हजार रुपये ट्रांसफर फीस जमा करनी होगी। इसी तरह अलग-अलग बहाने बनाकर ठगों ने 8 लाख रुपये ले लिए और एक रुपये उसे ट्रांसफर नहीं किए। इतने रुपये देने के लिए युवती ने कई लोगों से कर्ज लिया और अपने ही घर में रखे पैसों को भी दे दिया। जिसके बारे में परिवार को जानकारी नहीं लगी।
पैसे ठगने के बाद इमोशनल ट्रैप में लेकर न्यूड वीडियो मंगाई
बताया जा रहा है कि 8 लाख रुपये की ठगी के बाद युवती काफी डर गई और इमोशनल होकर साइबर क्रिमिनलों के सामने बार-बार रोते हुए पैसे वापस करने को कहने लगी थी। इसे देख साइबर ठगों ने युवती को इमोशनल ट्रैप में फंसा लिया और कहने लगे कि अगर वो अपनी न्यूड वीडियो बनाकर उनके वॉट्सऐप पर भेज देगी तो पैसे लौटा देंगे। युवती को इमोशनल झांसे में लेकर क्रिमिनलों ने न्यूड फोटो और वीडियो भी मांग लिए और फिर से ब्लैकमेल करने लगे। इन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर जालसाजों ने 5 लाख रुपये ठग लिए। अब इस मामले में युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वो बिहार के तीन अलग-अलग अकाउंट हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है।
लॉटरी के नाम पर ब्लैकमेल होने से ऐसे बचें
लॉटरी या KBC के नाम पर लाखों जीतने जैसा कुछ नहीं होता है, इसलिए ऐसे फर्जीवाड़े पर ध्यान नहीं दें।
आप खुद सोचिए कि जब किसी स्कीम में भाग ही नहीं लिया तो आपकी लॉटरी क्यों लग जाएगी?
लाखों रुपये जीतने का लालच देने वाले अगर सही ही होते तो 25 लाख के बदले आपसे टैक्स के रूप में 20 या 25 हजार रुपये क्यों मांगते?
अगर सही में 25 लाख रुपये देने ही होते तो 20 या 25 हजार रुपये उसी रकम में से काटकर बाकी खाते में क्यों नहीं लौटाते हैं?
लेकिन ऐसा कभी नहीं होता है और आपको हमेशा लाखों रुपये का लालच दिखाकर कई हिस्सों में आपसे ही पैसे मांगे जाते हैं
ये जालसाज पहले कम पैसे मांगते हैं। अगर आप इसे दे देते हैं तो उसी पैसों को बचाने के लालच में आगे भी पैसे देते चले जाते हैं।
साइबर क्रिमिनल लड़कियों को ब्लैकमेल करते हुए न्यूड फोटो या वीडियो भी मांग लेते हैं इसलिए बिल्कुल भी ट्रैप में नहीं आएं।
अगर कभी ब्लैकमेलिंग जाल में फंस जाएं तो डरे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करें और अपने परिवार और पुलिस को तुरंत सूचना दें।