Connect with us

क्राइम

Cyber Crime: इन बैंकों का क्लोन ऐप बेचता था BCA Student, साइबर क्राइम रैकेट का CID ने किया खुलासा

Published

on

Cyber Crime: इन बैंकों का क्लोन ऐप बेचता था BCA Student, साइबर क्राइम रैकेट का CID ने किया खुलासा

झारखंड के CID को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने धनबाद जिले से 3 साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिली थी कि SBI, ICICI, HDFC, PNB बैंक का क्लोन ऐप बनाकर लोगों के साथ Cyber Fraud की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके बाद टीम गठन बनाकर मामला की जांच की गई।

ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए

SBI, ICICI, HDFC, PNB Banks का क्लोन ऐप बना करते थे फ्रॉड

BCA का छात्र जिसका नाम राजेश कुमार मंडल वो दूसरे साइबर अपराधियों को भी क्लोन ऐप बनाकर बेचा करता था। एसबीआई, आईसीआईसीआई, HDFC,PNB बैंक का क्लोन ऐप बना लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करता था।

अपराधियों के नाम राहुल कुमार मंडल राजेश कुमार मंडल और छोटेलाल मंडल है।

बता दें इस मामले को लेकर SBI के अधिकारियों ने CID के पास शिकायत की थी। जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया और 3 साइबर अपराधियों को धनबाद जिले से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास Mobile Phones 12,04 लैपटॉप, 02 राउटर मिले है। अपराधियों के नाम राहुल कुमार मंडल राजेश कुमार मंडल और छोटेलाल मंडल है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता का कहना है कि ये ऑनलाइन ऐप को 2 हजार में बेचा करते थे। ऐप की बिक्री रांची के अपराधियों के साथ-साथ Social Media के माध्यम दूसरे देश के साइबर अपराधी को इस ऐप को बेचते थे। ये लोग JUSTDIAL की मदद से डेटा बेचा करते थे। इन अपराधियों को पकड़ने में CID को सफलता मिली है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading