क्राइम
Nigerian Fraud को किराए पर Account उपलब्ध कराने वाली बीए पास महिला सरगना गिरफ्तार
Nigerian Fraud को किराए पर भारतीय Account उपलब्ध कराने वाली एक महिला सरगना Noida Cyber Crime पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला ने Nigerian Fraud को 100 से अधिक भारतीय खाता उपलब्ध कराया है। पुलिस ने American Gold Mining कंपनी के साथ कारोबार करने के नाम पर 60 लाख की ठगी मामले में इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मार्च 2020 को गाजियाबाद निवासी अखिलेश सिंह ने Cyber Crime Police Station में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने शिकायत की थी कि उनके पास अमेरिका के विंस्टन गोल्ड माइनिंग कारपोरेशन (Winston Gold Mining Corporation) के परचेज मैनेजर बनकर नाइजीरियाई जालसाजों ने फोन किया था और कहा था कि इसमें हजारों डॉलर का लाभ होगा। इसके बाद Nigerian Fraud ने झांसे में लेकर उनसे शिपिंग चार्ज, कंसल्टेंसी चार्ज समेत अन्य मद में 60 लाख रुपये की ठगी कर ली थी।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
इस मामले की जांच साइबर क्राइम थाना पुलिस कर रही थी। Cyber Crime Police Station की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि इस मामले की जांच और इनपुट के बाद Nigerian Fraud को किराए पर खाता उपलब्ध कराने वाली दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर निवासी प्रीति चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसने पूछताछ में Nigerian Fraud को किराए पर पैसे लेकर खाता उपलब्ध कराने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
बीए पास प्रीति ने 110 Account उपलब्ध कराए
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार 24 वर्षीया प्रीति चंदा ने बताया कि उसने अपने साथ साथ दर्जनों भारतीय लोगों के 110 Account अब तक Nigerian Fraud को उपलब्ध कराया है। इसके लिए उसे प्रति खाता एक बार में 15 हजार रुपये और हर महीने प्रति खाते पांच हजार रुपये दिए जाते थे। Nigerian Gang सरगना क्रिस्टी मर्फी से उसकी दोस्ती है और उससे मिलती जुलती भी है। BA पास प्रीति चंद्रा ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी जान पहचान कई नाइजीरियन गिरोह के जालसाजों से है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube