Connect with us

क्राइम

200 फ्लाइट्स में यात्रा और Flight Passengers से करोड़ों की चोरी जानिए कैसे शातिर पुलिस के चढ़ा हत्थे 

Published

on

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो चोरी के लिए हवाई जहाजों का इस्तेमाल किया करता था। यह चोर पिछले साल 200 उड़ानों में सवार हुआ। इसके कारनामे हैरान कर देने वाले हैं , इस चोर ने कई हवाई अड्डों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके लिए उसने 100 दिनों से भी अधिक समय तक देश में हजारों किलोमीटर की यात्राएं की। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, पिछले महीने हैदराबाद से दिल्ली जा रही एक महिला ने दावा किया था कि उसके हैंडबैग (hand bag) से 7 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए।

ALSO READ: The420.in Records a Massive 225,574 Active Users in a Single Day

इसके अलावा पुलिस को अमेरिका (America) के एक शख्स से एक और चोरी शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया कि उसके केबिन बैग से 20 लाख रुपये का कीमती सामान चोरी हो गया। पुलिस ने दिल्ली, अमृतसर, हैदराबाद समेत अन्य हवाई अड्डों से कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके बाद राजेश कपूर (Rajesh Kapoor) नाम के एक शख्स को दिल्ली (Delhi) के पहाड़गंज (Paharganj) से अरेस्ट किया गया।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD

पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक हवाई आड्डे से 1 साल तक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और भागने में भी सफल रहा। दिल्ली पुलिस की डीसीपी उषा रंगरानी (DCP Usha Rangrani) के मुताबिक, राजेश कपूर कनेक्टिंग फ्लाइट (connecting flight) लेने वाले यात्रियों को एवं बुजुर्ग और महिला यात्रियों को निशाना बनाता था।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading