क्राइम
Cyber Crime: 66.9 करोड़ यूजर्स का डेटा हुआ लीक, ऐसे चेक करें कहीं आप भी तो नहीं बने शिकार
पिछले कई दिनों से हर तरफ डेटा चोरी होने की खबर सामने आ रही हैं। साइबराबाद पुलिस ने 66.9 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी के मामले में एक शख्स को अरेस्ट किया है। इस डेटा लीक ने सबके होश उड़ा दिए हैं। ऐसे में Data Security रखना बहुत जरूरी है। इस आर्टिकल हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं कि Data leak हुआ है या नहीं।
हाल ही में Telangana की Cyberabad Police ने 66.9 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक का पर्दाफाश किया है। जिसने 24 राज्यों के यूजर्स का डेटा चुराया है। देखा जाएं तो यह भारत की लगभग आधी से ज्यादा आबादी का डेटा लीक हुआ है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
डेटा लीक की जानकारी ऐसे चेक करें
अगर आपको Email ID या पर्सनल जानकारी लीक होने की चिंता सता रही है, यहां बताए तरीकों से चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स CyberNews website पर विजिट करके आप चेक कर सकते हैं कि डेटा चोरी तो नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वेबसाइट दावा करती है कि इसके पास लीक हुए ईमेल का 500GB Database है। तो चलिए जानते हैं कि डेटा लीक होने की detail कैसे चेक करते हैं।
ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले CyberNews की website – https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर विजिट करें।
2. इसके बाद सर्च फील्ड में email id या Mobile Number लिखें।
3. इसके Check Now पर क्लिक करें।
4. ऐसा करते ही आप रिजल्ट देख पाएंगे कि पर्सनल जानकारी चोरी हुई है या नहीं। अगर डेटा चोरी हुआ है तो रिजल्ट ये Hacking Attack, Cyber Breach आदि की भी जानकारी देगा।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
चेक करने का दूसरा तरीका
डेटा लीक हुआ है या नहीं यह जानने के लिए आप Have I been pwned नाम के website पर जाकर भी पता लगा सकते हैं। इसमें अपना email id दर्ज करनी है और pwned बटन दबाना है। इसके बाद ये पहले लीक हुए 10 अरब Accounts के डेटा से मिलान करके जांच करती है। अगर आपका डेटा लीक नहीं हुआ है तो हरा पेज दिखेगा और ईमेल आईडी के लीक होने पर लाल पेज दिखाई देगा।
अगर आपकी डिटेल्स चोरी हुई है तो बचाव के लिए तुरंत Password चेंज करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube