क्राइम
नोएडा में Loan दिलाने के नाम पर Fraud करने वाले Fake Call Centre का खुलासा, Online Site पर लोगों से करते थे संपर्क
Loan व Job दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक Fake Call Centre का नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने Fake Call Centre संचालक समेत छह आरोपियों को Arrest किया है। ये आरोपी Fake Website बनाकर नकली पंचकर्मा चूर्ण भी बेचते थे और इनसे ही लोन व नौकरी के नाम पर Fraud करते थे.
कैसे चल रहा था Fake Call Centre
Central Noida Police को लोन व जॉब के नाम पर ठगी करने की शिकायत मिल रही थी। इसी क्रम में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस की टीम ने एच-61, सेक्टर-63 में छापेमारी की तो वहां चल रहे एक Fake Call Centre का पता चला। पुलिस की टीम ने मौके से Mastermind विकास कुमार और उसके भाई पुनीत समेत 6 Fraud को गिरफ्तार कर लिया।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
मास्टरमाइंड विकास व पुनीत दोनों सगे भाई हैं। पूछताछ में पता चला कि ये जालसाज यहां Fake Call Centre खोलकर बेरोजगार युवक युवतियों का Data लेते थे। इसके बाद इन्हें Call कर नौकरी दिलाने व लोन दिलाने का झांसा देते थे। कई लोगों को Startup के नाम पर Loan सस्ते दर पर दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद Registration fees, Processing Fees आदि के नाम पर ठगी करते थे। ये जालसाज इसके साथ ही एक Fake Website बनाकर नकली चूर्ण को पंचकर्मा चूर्ण बताकर बेचते थे। चूर्ण के नाम पर भी लोगों को चूना लगा रहे थे। Noida Central के DCP रामबदन सिंह का कहना है कि Fake Call Centre संचालक समेत छह को Arrest किया गया है और ये जालसाज अलग अलग तरीके से ठगी कर रहे थे।
नकली चूर्ण खरीदने वालों के Data का करते थे इस्तेमाल
ये Cyber Criminals लोन व नौकरी के नाम पर ठगी करने के लिए अलग अलग Website से Data लेते थे। इसकेसाथ ही ये जालसाज Fake Website बनाकर नकली चूर्ण को पंचकर्मा चूर्ण बनाकर पांच हजार रुपये में बेचते थे और इसका Social media पर विज्ञापन देते थे।
ALSO READ: ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
जब कोई भी शख्स चूर्ण खरीदता था तो उसका नाम, नंबर इनके पास आ जाता था। कुछ दिन बाद चूर्ण खरीदने वालों से ही Contact कर नौकरी व लोन का झांसा देते थे और ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। ये आरोपी पंचकर्म आयुर्वेद Process Care kit में नकली चूर्ण भरकम उस पर असली किट का स्टीकर लगाते थे और चूर्ण को तीन से छह हजार रुपये में बेचते थे। सामान्य चूर्ण दिल्ली से पांच सौ
रुपये में खरीदते थे और छह से 12 गुना ज्यादा कीमत पर बेचते थे। खासकर ये आरोपी Aditya Birla Group व Birla Financeमें नौकरी दिलवाने की बात कहते थे।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube