Connect with us

Cyber Crime

सिर्फ 1 मैसेज आया और अकाउंट खाली, कहीं आपको भी वो मैसेज तो नहीं मिला?

Published

on

सिर्फ एक मैसेज और आपका बैंक अकाउंट पूरा खाली हो जाए। मैसेज भी ऐसा जिसे देखते ही आप उस पर क्लिक किए बिना ना रह पाएं। और जैसे ही क्लिक करें आपके बैंक खाते से पैसे गायब। आजकल ऐसी घटनाएं खूब हो रही हैं। खासतौर पर PhonePe और UPI से लिंक नंबरों से। दिल्ली से सटे नोएडा के एक युवक के साथ भी ऐसा ही साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हुआ। इस युवक ने मैसेज पर जैसे ही क्लिक किया वैसे ही बैंक खाते से 1 लाख रुपये गायब हो गए। अब इस मामले में पीड़ित युवक ने नोएडा के सेक्टर-39 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है

3500 रुपये CashBack का लालच देकर ठगे 1 लाख

साइबर ठगी के शिकार हुए इश्तियाक खान नोएडा में रहते हैं। वो आर्मी कैंटीन में काम करते हैं। इनके मोबाइल फोन पर PhonePe ऐप है। जिससे वो कैशलेस पेमेंट करते हैं। कुछ दिन पहले 8481848226 नंबर से इनके पास एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि Phonepe पर आपको 3500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक को पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें या इस नंबर पर कॉल करें। कैशबैक के लालच में इश्तियाक खान ने उस नंबर पर कॉल किया।

PhonePe वाले रहें ज्यादा अलर्ट

साइबर क्रिमिनल ने कॉल रिसीव करते ही खुद को PhonePe कस्टमर केयर कर्मचारी बताया। इसके बाद कहा कि आपको कैशलेस पेमेंट करने को देखते हुए 3500 रुपये का कैशबैक मिला है। इसके लिए आप अपने PhonePe  के नोटिफिकेशन को चेक करिए। उसमें एक मैसेज आया होगा। इश्तियाक ने तुरंत फोनपे नोटिफिकेशन चेक किया। उसमें वाकई एक मैसेज था। साइबर क्रिमिनल ने कहा कि उस मैसेज को क्लिक करने पर आपके खाते में 3500 रुपये आ जाएंगे। इश्तियाक ने जब उस मैसेज पर क्लिक किया तो साइबर क्रिमिनलों ने बैलेंस चेक करने को कहा। बैलेंस चेक करने के लिए इश्तियाक ने जैसे ही पिन नंबर डाला तभी उनके खाते में मौजूद पूरे एक लाख रुपये निकल गए।

ऐसे होती है जालसाजी : रहें अलर्ट

साइबर क्रिमिनल कैशबैक का लालच देकर असल में आपको Request Money का लिंक भेज देते हैं। उस लिंक के साथ कैशबैक का मैसेज डाल देते हैं। लेकिन जल्दबाजी में कोई उस मैसेज को नहीं समझ पाता है। इस तरह PhonePe के नोटिफिकेशन में Request Money का मैसेज आता है लेकिन साइबर क्रिमिनल बातों में उलझाकर आपसे बैलेंस चेक कराने के नाम पर पासवर्ड डलवा देते हैं और फिर आपके खाते से पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।

Cyber Fraud Safety Tips

  • PhonePay यूजर्स नोटिफिकेशन में आए मैसेज को ध्यान से पढ़ें
  • कैशबैक के आए मैसेज पर क्लिक करने के बजाय अलर्ट हो जाएं
  • कभी भी फोन पर बात करते हुए किसी ऐप पर एक्टिविटी ना करें
  • साइबर क्रिमिनल हमेशा Request money का मैसेज भेजते हैं
  • आपको बातों में उलझाकर पैसे मिलने के बहाने ठगी करते हैं
  • कोई भी कंपनी कैशबैक ऑफर का मैसेज या लिंक नहीं भेजती है
  • इसके बजाय कैशबैक हमेशा ऑटोमेटिक क्रेडिट हो जाता है
  • कैशबैक ऑफर के लिए कोई भी कंपनी कॉल नहीं करती है