Cyber Crime
कहीं ब्लैकमेलिंग के ‘चंगुल’ में ना फंसा दे Facebook Couple Challenge
सोशल मीडिया पर किसी भी चैलेंज को स्वीकार करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
सोशल मीडिया फेसबुक पर कोई भी चैलेंज हम आसानी से स्वीकार कर लेते हैं। इन दिनों Facebook पर कपल चैलेंज #couplechallenge ट्रेंड में है। लोग खुलकर कपल फोटो को अपलोड कर रहे हैं। लेकिन लोग इस बात से बिल्कुल बेखबर हैं कि इन फोटो के जरिए ब्लैकमेल भी किया जा सकता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर ऐसे चैलेंज आने पर लोग खूब फोटो अपलोड करते हैं और साइबर क्रिमिनल इन फोटो में एडिटिंग करके ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लेते हैं। इसे देखते हुए साइबर पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है। ये भी आशंका जताई है कि साइबर क्रिमिनल फोटो या वीडियो को न्यूड बनाकर पोर्न वेबसाइटों पर भी अपलोड कर सकते हैं।
साड़ी चैलेंज में महिला को किया जा चुका है ब्लैकमेल
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर साड़ी चैलेंज (#SareeChallenge) भी ट्रेंड में रहा था। इस दौरान यूपी की एक महिला की फोटो में एडिटिंग करके उसे ब्लैकमेल किया गया। इस मामले में महिला पहले तो काफी दिनों तक बदनामी के डर से चुप रही थी। लेकिन बाद में उसने साइबर थाने में शिकायत दी थी। जिसमें पता चला कि महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट में फोटो को लॉक नहीं किया था। जिसकी वजह से किसी शरारती युवक ने फोटो डाउनलोड कर पहले अश्लील बनाई और फिर ब्लैकमेल करने लगा था।
सोशल मीडिया पर सबकुछ सेफ नहीं, रहें अलर्ट
साइबर पुलिस की तरफ से जारी एडवायजरी के मुताबिक, ऐसी बात सामने आई है जिसमें फेसबुक (Facebook) और व्हॉट्सएप (whatsapp) हमारी उन चीजों पर खास नजर रखते हैं जिसे हम सीक्रेट मानते हैं। ये भी पता चला है कि चैट्स और फोटोज का डाटा बेस बनाकर अपने पास सुरक्षित रख लेते हैं। इस डाटा बेस को कई एजेंसियां बेचकर दूसरे के जरिए मिसयूज कराती हैं। इसकी जानकारी होने के बाद भी लोग अलर्ट नहीं हो रहे हैं।
चैलेंज पर चैलेंज, लेकिन अलर्ट होने का ‘चैलेंज’ कब
कपल चैलेंज से पहले भी साड़ी चैलेंज और 20 वर्ष पुरानी फोटो का चैलेंज आया था। ऐसे चैलेंज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और लोग इसे स्वीकार करने में देर नहीं लगाते हैं। यही गलती हम करते हैं। इसलिए ये जरूरी है कि किसी भी फोटो या पर्सनल लाइफ की वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से पहले हम थोड़ा अलर्ट हो जाएं।
Deepnude जैसी वेबसाइटों से सेकेंडों में बना लेते हैं अश्लील फोटो
Deepnude जैसी कई वेबसाइट और मोबाइल ऐप हैं जिनकी मदद से महज कुछ सेकेंड में ही किसी भी फोटो को मॉर्फ्ड करके न्यूड बनाया जा सकता है। ऐसी तमाम वेबसाइटों को बैन कराने को लेकर देश की साइबर इंटेलिजेंस काम कर रही है लेकिन ये अलग अलग तरीके से इंटरनेट पर आ जाती हैं। जैसे डीपन्यूड फिर से सक्रिय है। ये वेबसाइट ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर महिलाओं की तस्वीर में छेड़छाड़ करके अश्लील तस्वीरें बना देती हैं। साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि वेबसाइट या ऐप के जरिए सोशल मीडिया पर अपलोड नॉर्मल फोटो को भी अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने या पैसे मांगने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन टिप्स का रखें ध्यान
- अपनी फोटो या वीडियो को वायरल हो रहे किसी चैलेंज के दौरान अपलोड करने से बचें।
- ऐसा इसलिए क्योंकि चैलेंज के दौरान साइबर क्रिमिनल को आसानी से लाखों फोटो उपलब्ध हो जाते हैं।
- इन फोटो को मॉर्फ्ड करके काफी समय बाद ब्लैकमेलिंग शुरू होती है, इसलिए अलर्ट रहें।
- अपने Facebook Profile को हमेशा लॉक रखें ताकि कोई आपकी फोटो को कॉपी ना कर सके।
- अपने फोटो को सिर्फ फ्रेंडलिस्ट के लिए ही ओपन करें।
- फ्रेंड रिक्वेस्ट भी वही स्वीकार करें जिसे आप पर्सनली जानते हैं और जरूरत पड़ने पर संपर्क भी कर सकते हैं।