Connect with us

Trending

Valentine’s Day Gift Fraud : TATA और TAJ Hotel के फर्जी वैलंटाइंस-डे गिफ्ट ऑफर कहीं कर ना दे अकाउंट खाली, रहें अलर्ट

Published

on

fraud

Valentine’s Day Gift Fraud  वैलंटाइंस डे आने वाला है। ऐसे में आप भी कोई स्पेशल गिफ्ट की सोच रहे होंगे। अपने पार्टनर के लिए कौन सा गिफ्ट लें। हो सकता है इसी उलझन में आप इंटरनेट पर कुछ सर्च कर रहे हों। ऐसे में अचानक आपके मोबाइल पर एक स्पेशल वैलंटाइंस डे गिफ्ट (Special Valentine’s Day Gift) का मैसेज मिल जाए।

इस मैसेज में महंगे मोबाइल फोन का ऑफर या फिर किसी और खास गिफ्ट काफी सस्ते या फिर फ्री में मिलने का ऑफर आए, तो आप क्या करेंगे। ये ऑफर भी किसी लोकल कंपनी का नहीं बल्कि TATA या फिर TAJ Hotel या फिर दूसरे किसी बड़ी कंपनी के नाम से आए तो जाहिर है हम क्लिक तो जरूर करेंगे।

अब सोचिए….यही क्लिक आपको गिफ्ट देने के बजाय आपके अकाउंट से सारे पैसे निकाल ले या फिर आपकी पर्सनल डिटेल चुराकर ब्लैकमेल करने लगे तो आप क्या करेंगे। वैलंटाइंस डे (Valentine’s Day) सेलिब्रेट तो नहीं कर पाएंगे और ऊपर से टेंशन जरूर बढ़ जाएगी। इसलिए मुंबई पुलिस समेत देश के कई राज्यों की पुलिस ने ऐसे वैलंटाइंस साइबर क्राइम गिफ्ट (Valentine’s Day Cyber Crime Gift) से अलर्ट किया है। लिहाजा, ऐसे मैसेज को देखते ही डिलीट कर दें।

Valentine’s Day Gift Fraud : कैसे आ रहे हैं मैसेज, देखें और समझे

TATA का Logo लगे एक स्पेशल ऑफर गिफ्ट का मैसेज कभी भी आपके मोबाइल स्क्रीन पर डिस्पले हो सकता है। या फिर आपके सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर भी अचानक आ सकता है। इस मैसेज में लिखा है कि Valentine’s Day का स्पेशल ऑफर आपके लिए है। इस मैसेज के साथ एक लिंक और एक मोबाइल फोन की फोटो भी दिखेगी। जिसके बारे में लिखा है कि अगर आप इस लिंक को क्लिक करके कुछ सवालों का जवाब देते हैं तो आप जीत सकते हैं एक स्मार्ट मोबाइल फोन। इसके साथ आपको Valentine’s Day का एक स्पेशल गिफ्ट भी मिल सकता है। वो गिफ्ट बिल्कुल फ्री होगा। अब भला Valentine’s Day Gift कौन नहीं लेना चाहेगा। अब जैसे ही आपके मन में लालच आया और आपने लिंक को क्लिक किया तो समझिए आपके बैंक अकाउंट से पैसे खाली हो जाएंगे।

Cyberabad Police Tweet

5 ग्रुप या 20 दोस्तों को मैसेज फारवर्ड भी करा रहे हैं ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग बनें शिकार

इसी मैसेज के साथ लिखा है कि आप फ्री में स्मार्टफोन जीत चुके हैं। आपके एड्रेस पर ये 5 से 7 दिन में पहुंच जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको इस मैसेज को अपने 5 ग्रुप में या फिर 20 दोस्तों को फारवर्ड करना होगा। अब सोचिए अगर 10 लोग भी इस मैसेज को फारवर्ड करते हैं तो कुछ मिनट में ही ये 200 से ज्यादा या फिर हजारों लोगों तक पहुंच सकता है। इसलिए आप अलर्ट रहिए।

TAJ Hotel Fraud Alert : ताज होटल में 7 दिन तक Valentine’s Day सेलिब्रेट करना बिल्कुल फ्री

Taj Hotel Fraud Alert

मुंबई के खूबसूरत ताज होटल में कौन नहीं रुकना चाहेगा? कौन नहीं चाहेगा अपने पार्टनर के साथ समुद्र के किनारे Valentine’s Day सेलिब्रेट करें। वो भी बिल्कुल फ्री और 7 दिनों तक ताज होटल में रुकने का मौका भी मिले। लेकिन ऐसे ऑफर ताज होटल की तरफ से नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसा करने वाले साइबर क्रिमिनल हैं जो आपको ऑफर देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं।

मैसेज लिंक पर क्लिक करते ही मिलेगा ये मैसेज: Cyber Fraud

TAJ Hotel के नाम पर TAJ Hotel Sent gift cards to celebrate Valentine’s Day अगर इस तरह का लिखा हुआ मैसेज आता है तो समझ जाइए ये फ्रॉड है। इस मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक करेंगे तो पता चलेगा कि ताज होटल की तरफ से स्पेशल 200 गिफ्ट निकाले गए हैं। आपको 3 चांस मिलेंगे। अगर आप सही गिफ्ट को चुन पाते हैं और आपको वो लकी गिफ्ट मिल जाता है तो देश के किसी भी ताज होटल में 7 दिन रहना पूरी तरह से फ्री रहेगा। इसके अलावा दूसरे मैसेज में वायरल मैसेज को 5 ग्रुप में भेजने या फिर 20 दोस्तों को भेजने के नाम पर आपको एक लकी गिफ्ट मिलने का ऑफर दिया जा रहा है। जो पूरी तरह से फ्रॉड है। इसलिए अलर्ट रहें और ऐसे मैसेज तो कहीं फारवर्ड ना करें। इसके बजाय तुरंत डिलीट कर दें।

साइबर क्रिमिनल पूरी तरह से रिसर्च करने के बाद ऐसे साइबर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। साइबर क्रिमिनल को पता है कि लोग बड़ी कंपनी के नाम से आए ऑफर पर जल्दी झांसे में आ जाते हैं। खासतौर पर वैलंटाइंस डे आने वाला है ऐसे में कई कंपनियां ऑफर निकालती हैं। उसी का फायदा उठाने में साइबर क्रिमिनल भी जुटे हैं। इसलिए ऐसे मैसेज या ऑफर के लिंक पर कभी क्लिक ना करें और उसे तुरंत डिलीट कर दें। आप अलर्ट रहिए और दूसरों को भी सजग करें। -साइबराबाद पुलिस