Uttar Pradesh की साइबर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पेंशनरों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

The420 Web Desk
1 Min Read

उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर अपराध सेल ने एक फर्जी वेबसाइट बनाकर जाली आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए पेंशनरों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में अब तक 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, सभी अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड का इस्तेमाल करके फर्जी बैंक खाता खोलकर लोगों के साथ ठगी करते थे. वे इन फर्जी आधार कार्ड और बैंक खातों का इस्तेमाल लोगों को लूटने में किया करते थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के साथ की गई पूछताछ और उनके पास से बरामद मोबाइल डिवाइस से यह सामने आया कि आरोपी फर्जी वेबसाइट www.digitalportal.in की मदद से नकली कूटरचित आधार कार्ड और पैनकार्ड बनाते थे.

जानिए पूरा मामला

Stay Connected