क्राइम
यूपी साइबर पुलिस ने राम जन्मभूमि की 3 फर्जी वेबसाइटों का भंडाफोड़ किया, 5 गिरफ्तार
साइबर अपराधी अब भगवान राम और अयोध्या में बन रही उनकी मंदिर के नाम पर भक्तों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना के तुरंत बाद, साइबर अपराधियों ने इसी नाम से नकली वेबसाइट्स बना दी और अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दान मांगना शुरू कर दिया। दान के लिए वेबसाइट पर उन्होंने अपना बैंक अकाउंट नंबर प्रदान किया था।
मामला सामने आते ही उत्तर प्रदेश साइबर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और अन्य एजेंसियों की मदद से दिल्ली से पांच ठगों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि तीन फर्जी वेबसाइट बनाई गई हैं- https://srjbkshetra.org, https://rammandirtrustayodhya.com, और https://srirammandirtrust.com/।
वेबसाइट्स पर भूमि पूजन के भव्य समारोह की तस्वीरें थीं
फर्जी वेबसाइटों में से एक https://rammandirtrustayodhya.com को जांच करने पर-, The420.in ने पाया कि वेबसाइट पर ट्रस्ट का वास्तविक पते R-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट -1, नई दिल्ली, 110048 का उल्लेख किया था। इन वेबसाइट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन के भव्य समारोह की तस्वीरें थीं। इन वेबसाइट्स पर वास्तविक दिखने के लिए निर्माण से जुड़ी नवीनतम जानकारियां भी थीं।
दिल्ली से पांच लोग गिरफ्तार
साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा, ‘हमने दिल्ली से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कई एजेंसियों जैसे सीईआरटी, गोडैडी, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं आदि की मदद से संभव हुआ। हमारी टीम लगातार ऐसी नकली वेबसाइटों को स्कैन कर रही है, जो अवैध रूप से धन एकत्र कर रही हैं। इसे लेकर जानकारी मिलते ही हम संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करते हैं और कार्रवाई करते हैं।’
पहले भी साइबर ठग इस तरह ठगी करने की कोशिश कर चुके हैं
बता दें कि साइबर अपराधियों ने पहले भी लोगों से धोखाधड़ी करने के लिए धार्मिक संगठनों और ट्रस्ट के नामों का दुरुपयोग करने की कोशिश की है। चूंकि बड़ी संख्या में भक्त दान देते हैं, साइबर अपराधी ऐसी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं।
Follow The420.in on Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram, YouTube & Telegram