Connect with us

क्राइम

Instant Loan देने के नाम पर Blackmail और Cyber Fraud करने वाले चीनी नागरिक समेत दो गिरफ्तार

Published

on

Instant Loan देने के नाम पर Blackmail और Cyber Fraud करने वाले चीनी नागरिक समेत दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की Cyber Cell ने Instant Loan देने के नाम पर ब्लैकमेल और Cyber Fraud करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने एक Chinese महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग के Cyber Criminal लोगों का डाटा Server पर अपडेट कर देते थे और वहां से ठगी को अंजाम देते थे।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे Cyber Fraud Gang का पर्दाफाश किया है जो Instant Loan देने के नाम पर लोगों से Blackmail करते थे और उनके साथ साइबर फ्रॉड की वारदात को अंजाम देते थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस गैंग का Server भारत और चाइना में मौजूद है और इसमें शामिल एक Chinese Citizen समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन Laptop, एक Hard Disk, और 17 मोबाइल बरामद किया गया है।

ALSO READ: WhatsApp पर तुरंत चेंज करें ये सेटिंग, नहीं तो हो सकते हैं Cyber Attack के शिकार

दिल्ली पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि पिछले कुछ समय से Instant Loan के नाम पर ठगी करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी और लोगों की शिकायत थी कि Loan पूरी तरह से झुका देने के बाद भी यह लोग पैसे मांगते हैं और नहीं देने पर Morphed Photo वायरल कर देने की धमकी देकर वसूली करते हैं।

दरअसल इस गिरोह के Criminal लोन देने के बाद लोन के Amount का कई गुना वसूलने का काम करते थे और Loan देने से पहले उनकी यह शर्त होती थी कि उनके बताए गए कुछ एप्लीकेशन Mobile में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जब लोन लेने वाले लोग इनके बताए App को डाउनलोड कर लेते थे तो यह आरोपी उनके फोन को Hack कर लेते थे। इसके बाद उनके मोबाइल में मौजूद सारे फोटो और Contacts इनके पास पहुंच जाते थे।

दिल्ली साइबर सेल की जांच में पता चला है कि Instant Loan के नाम पर पर्सनल डाटा को भी एक्सेस की परमिशन मांगी जा रही है और Instant App Loan अलग-अलग प्लेटफार्म पर मौजूद है। यह जालसाज मामूली तरीके से Verification करके लोन दे देते हैं और कुछ मिनट में ही लोगों को लोन मिल जाता है लेकिन इसके नाम पर यह लोग वसूली करते हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

5 से 10 हजार देकर वसूलते हैं लाखों

दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने Instant Loan देने के मामले में Chinese Citizen Yujhanjh और उसके सहयोगी विनीत झावर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह के जालसाज आसानी से 5 से 10 हजार रुपए का Loan दे देते हैं लेकिन उनसे अलग अलग तरीके से और Blackmail कर लाखों रुपए की वसूली करते हैं। हाल के दिनों में दिल्ली पुलिस की साइबर टीम ने इस तरीके से ठगी करने वाले 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में यह भी पता चला है कि इस गिरोह का नेटवर्क राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कर्नाटक महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश गुजरात समेत देश के दूसरे हिस्सों में फैला हुआ है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading