Connect with us

क्राइम

International Flight पर 50 फीसदी Discount के नाम पर MBA पास युवक ने 3 करोड़ की ठगी की, जानिए कैसे

Published

on

International Flight पर 50 फीसदी Discount के नाम पर MBA पास युवक ने 3 करोड़ की ठगी की, जानिए कैसे

International Flight टिकट पर पचास फीसदी तक Discount देने के नाम पर एमबीए पास युवक ने 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। दिल्ली की Cyber Cell पुलिस ने B Tech-MBA पास ठग को जनकपुरी से गिरफ्तार किया है। जम्मू के रहने वाले इस शख्स ने 50 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

पोर्ट ऑफ स्पेन का Air Ticket बनाने का झांसा दे फंसा

नई दिल्ली की Cyber Police ने ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो कि International Flight की टिकट पर 25 से 50 प्रतिशत की छूट दिलाने के नाम पर ठगी करता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जम्मू के कठु़आ निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

दरअसल, सौरभ ग्रोवर नामक एक शख्स ने रोहिणी Cyber Police Station में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एयरलाइन Ticket Booking के व्यवसाय में हैं। उन्हें रविंद्र कुमार का मोबाइल नंबर मिला, जो 25-50 फीसदी  की भारी छूट के साथ International Flight की टिकट प्रदान करने का दावा कर रहा था। इस पर उन्होंने  रविंद्र कुमार से संपर्क किया तो उन्हें भी कम दर पर टिकट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उनका विश्वास जीतने के लिए  रविंद्र ने उन्हें एक सस्ता टिकट भी उपलब्ध करवाया। करीब 1 लाख 25 हजार रुपये का टिकट रविंद्र ने केवल 95 हजार रुपये में दिलवाया। इस पर सौरभ को जब उस पर विश्वास हो गया तो उन्होंने रविंद्र से पोर्ट-ऑफ़-स्पेन के 7 टिकट बुक करने का ऑर्डर दिया। इन Ticket के असल रेट 12 लाख 25 हजार रुपये था. जबकि, रविंद्र ने कहा कि वह उन्हें 9 लाख 75 लाख रुपये में 7 टिकट दिलवा देगा। 

ALSO READ: KYC के बाद 5G नेटवर्क अपग्रेड के नाम पर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग, आप भी हो जाये सतर्क

फिर रविंद्र ने कई Account Number देकर खाते में रकम जमा करने के लिए कहा। सौरभ ने उन अकाउंट नंबरों पर पैसे जमा करवा दिए और रविंद्र ने उन्हें दो डमी Ticket भेजकर कहा कि यात्रा के दो दिन पहले वह सभी Confirm Ticket उन्हें भेज देगा। इसके बाद से न ही रविंद्र से कोई Contact हो पाया और न ही उसने कोई टिकट भेजी।

आरोपी जम्मू से BTech और पुणे से MBA किया है

इस मामले की शिकायत के बाद दिल्ली की साइबर सेल ने जब जांच शुरू की तो Technical Team की मदद से आरोपी रविंद्र की Location का पता लगाया गया और उसे जनकपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि यह कई महीनों से Airlines Ticket के नाम पर ठगी कर रहा था।  आरोपी ने जो अकाउंट नंबर दिए थे वे अलग-अलग राज्यों के थे।

ALSO READ: Internet पर एक गलत Click से आप हो सकते हैं गिरफ्तार, जानिए अगर यह सब Search किया तो आएगी मुसीबत

उसने एनआईटी जम्मू से Electronic and Communication में बीटेक और पुणे से मार्केटिंग में MBA किया है। आरोपी पहले एक बिजनेस की शुरुआत की थी। जिसमें घाटा हो गया था तब उसने एयरलाइंस टिकट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने लगा। घर में उसकी एक पत्नी और दो बच्चे भी हैं। वह मूल रूप से जम्मू का रहने वाला है और दिल्ली में किराए पर रहता है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading