I4C & Jharkhand Police Launches Pratibimb App A Game-Changer In Fight Against Cybercrime

प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से फिर पकड़े गए तीन साइबर क्रिमिनल्स, ऐसे करते थे ठगी

Swati Mishra
2 Min Read

प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराधियों को पुलिस धड़ाधड़ गिरफ्तार कर रही है। इस बार पुलिस ने तीन ठगों को पकड़ा है। हालांकि, इन तीनों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ALSO READ: साइबर अपराधियों को ट्रैक करेगा प्रतिबिंब ऐप, उद्घाटन 8 नवंबर को, जानें क्या है इसकी खासियत

अपराधी ऑनलाइन करते थे ठगी

एसपी ने बताया कि इन तीनों ने अपनी भारतीय स्टेट बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर रखी थी। इन वेबसाइट की मदद से ये अपराधी लोगों को आसानी से अपने झांसे में फंसाते थे। पुलिस ने संथालडीह निवासी 19 वर्षीय राजेश मंडल, 19 वर्षीय सुभाष मंडल, ताराटांड़ थाना अंतर्गत बोरोटांड़ निवासी 21 वर्षीय अर्जुन कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है।

ALSO READ: E-Challan Scam: फर्जी ई-चालान के नाम पर लोगों को लूट रहे ठग, जानें क्या है इससे बचने का तरीका

एसपी ने इन अपराधी के पास से 9 मोबाइल, 18 सिम कार्ड बरामद किये हैं। इसके साथ ही जब पुलिस ने मोबाइल फोन देखा तो उसमें ऐसा डेटा मिला है, जिससे साबित होता है कि तीनों ने साइबर क्राइम के जरिए लाखों रुपये उड़ाए है।

एसपी दीपक के अनुसार, पिछले तीन महीने में 64 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इन 25 अपराधियों के पास  से 74 मोबाइल और 105 सिम कार्ड बरामद किए गए, जिनकी गिरफ्तारी महज 13 दिनों में हुई है।

ALSO READ: देश में बन रहा एक नया जामताड़ा: 1 साल में जॉब लिंक झांसा देकर करीब 800 लोगों से ठगी, सस्ते लोन जैसे प्रलोभन दे रहे जालसाज

प्रतिबिंब पोर्टल से इनपुट मिला

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इन गिरफ्तारियों में से एक दर्जन से अधिक अपराधियों को प्रतिबिंब पोर्टल की मदद से गिरफ्तार किया गया। इस पोर्टल पर जितने भी नंबर आए है, उनका पता लगाकर कार्रवाई की गई है। इस बार भी इन तीनों अपराधियों को पकड़ने में इसी पोर्टल से इनपुट मिला।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected