Connect with us

क्राइम

Online Investment के जरिए 800 महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांड़ाफोड़, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Online investment के जरिए 800 महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांड़ाफोड़, जानें क्या है पूरा मामला

Haryana के गुरुग्राम से साइबर क्राइम का एक मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है ये लोग Mobile की मदद से घर से काम करने का लालच देकर करीब 800 महिलाओं से ठगी किया करते थे। पुलिस ने इस मामले में बताया कि इस गिरोह ने हाल ही में शहर के DLF Phase-3 में रहने वाली एक महिला से प्रोफिट का लालच देकर मोबाइल ऐप के जरिए इंवेस्ट कराकर करीब दो लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान Delhi के Tilak Nagar के रहने वाले 24 वर्षीय तुषार कोहली और 35 वर्षीय विनोद कुमार, Delhi के  Uttam nagar के कहने वाले 25 वर्षीय शैलेश कुमार व Gurugram के कन्हाई गांव के रहने वाले राम कुमार रमण के रूप में की गई है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

पुलिस के अनुसार DLF फेज-तीन में रहने वाली पलक श्रीवास्तव नामक एक युवती ने दो लाख रुपये से ज्यादा राशि की कथित धोखाधड़ी के मामले में Online Mobile App के संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। शिकायत में श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी एक सहेली ने उन्हें पिछले साल यह सलाह दी थी कि उन्हें उच्च मुनाफे के लिए App ‘BP PLC’ में निवेश करना चाहिए। इसलिए श्रीवास्तव और उनकी मां ने करीब 2.30 लाख रुपए का निवेश किया था, लेकिन जैसे ही उन्हें निवेश योजना के फर्जी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन संचालक ने उन्हें पैसे वापस देने से इनकार कर दिया वहीं और भी पैसे निवेश करने के लिए कहा।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

श्रीवास्तव ने अपने शिकायत में यह दावा किया है कि उक्त Mobile Application की मदद से करीब एक हजार लोगों के साथ धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया है। मामले में साइबर अपराध (पूर्व) पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक Jasveer के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस शातिर गिरोह का भांड़ाफोड़ किया और चार लोगों को मौके से धर दबोचा। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading