Connect with us

क्राइम

Digitalisation के दौर में लोगों को इन तरीकों से चूना लगा रहे साइबर ठग, ऐसे रहें सतर्क, बरतें ये सावधानी

Published

on

3 Jamtara Cyber Criminal Arrested For Cheating 4.38 Lakh People In 20 States

डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के दौर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन (Online Transaction) और नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। ऐसे में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। आए दिन लोगों को ऑनलाइन ठगने का मामला सामना आ रहा है। साइबर ठग लोगों को हैकिंग फिशिंग व अन्य कुछ तरीकों से शिकार बना रहे हैं। ऐसे में आइए बताते हैं आपको कुछ उन तरीकों को बारे में जिसके माध्यम से लोगों को ऑनलाइन ठगा जा रहा है। साथ ही आपको इससे बचने का उपाय भी बताएंगे।

बैंक कर्मचारी बन एटीएम पिन (ATM Pin) व ओटीपी (OTP) मांगना
साइबर ठगी का यह काफी पुराना तरीका है। ठग लोगों को बैंक कर्मचारी बनकर फोन करते हैं और एटीएम को ब्लॉक बताकर बैंकिंग डीटेल्स ले लेते हैं। फिर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी पूछकर बैंक खाते को खाली कर देते हैं। ध्यान रखें बैंक हमेशा यह कहता कि उनकी तरफ से ग्राहक को कभी ऐसा फोन नहीं किया जाता है, यह ठगी का तरीका मात्र है। कभी भी बैंक आपसे बैंकिंग डीटेल्स और ओटीपी नहीं मांगता।

केवाईसी अपडेट (KYC Update) या लॉटरी के नाम पर ठगी
साइबर ठग ईमेल के माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपये की लॉटरी निकलने की बात करते हैं। ईमेल में लिंक होता है जिसपर क्लिक करते ही इंसान ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाता है। साथ ही केवाईसी अपडेट को लेकर भी ठगी के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में ध्यान रखने वाले बात है कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपको इतनी बड़ी रकम क्यों देगा, ऐसे में इन झांसों में न आएं।

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की आड़ में साइबर फ्रड लोगों को चूना लगा रहे हैं। ठग प्रधानमंत्री आवास, छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटे जाने की झूठी जानकारी फर्जी वेबसाइट या ईमेल के माध्यम से देते हैं। ऐसे में यदि कोई भी इनके झांसे में आ जाता है तो उसे चपत लगनी तय है। इसलिए जब भी ऐसी सूचना या ईमेल आये तो संबंधित विभाग से योजना के बारे में पूरी जानकारी लें।

ऑनलाइन सामान की खरीद-फरोख्त
आज के समय में अक्सर हम लोग कई ऐप्स पर अपना मोबाइल नंबर व अन्य जानकरियां सेव कर देते हैं। ऐसे में यह ठग हमारे नंबर पर स्पैम लिंक भेजते हैं। साथ ही बताते हैं कि आप हमारे लकी कस्टमर हैं अतः आपकी खरीददारी का भुगतान हम करेंगे, इसलिए भेजी गई लिंक पर क्लिक कर पेमेंट पूरा करें। झांसे में आए व्यक्ति द्वारा क्लिक करते ही पैसे निकाल लिए जाते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
रोजगार की तलाश में लोग अपनी सीवी कई वेबसाइट्स पर अपलोड करते हैं। साइबर अपराधी लोगों का डाटा हासिल कर ईमेल या फोन पर संपर्क करते हैं, फिर विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रूपये ठग लेते हैं। इसलिए जब कभी भी ऐसी जानकारी आपको दी जाए तो संबंधित कंपनी या दूतावास से आधिकारिक जानकारी प्राप्त कर क्रॉस चेक अवश्य करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading