Connect with us

क्राइम

साइबर ठगी की शिकार युवती जालसाजों से पैसे वापस मांगी तो ठगों ने युवती से अश्लील वीडियो व फोटो मांग ली, अब मांग रहा 50 हजार

Published

on

साइबर ठगी की शिकार युवती जालसाजों से पैसे वापस मांगी तो ठगों ने युवती से अश्लील वीडियो व फोटो मांग ली, अब मांग रहा 50 हजार

अनीशा कुमारी: पांच हजार रुपये का इनाम जीतने नाम पर साइबर जालसाजों ने एक युवती से 14 हजार रुपये की ठगी कर ली। जब युवती ने साइबर जालसाजों से रकम वापसी की मांग की तो जालसाजों ने युवती से अश्लील वीडियो व फोटो मांग ली।

अब साइबर जालसाज युवती का मोबाइल हैक कर लिया और मोबाइल में सेव फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पचास हजार रुपये की मांग कर रहा है। यह मामला प्रयागराज का है। युवती ने पिता ने प्रयागराज साइबर सेल से इस मामले की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: FB पर सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग से परेशान बेंगलुरु के युवक ने की आत्महत्या, कहीं आप भी न हो जाएं Sextortion के शिकार

प्रयागराज की रहने वाली एक युवती के पास कुछ दिन पहले साइबर जालसाजों ने मैसेज भेजकर पांच हजार रुपये का इनाम जीतने का झांसा दिया था। इसके बाद जालसाजों ने युवती से इनाम जीतने के नाम पर 14 हजार रुपये की ठगी कर ली।

 इसके बाद जब युवती को ठगी का अहसास हुआ तो उसने जालसाजों के नंबर पर संपर्क किया तो उनलोगों ने युवती से अश्लील वीडियो व फोटो की मांग कर दी।

यह भी पढ़ें: Facebook पर Nude Video call करने वाले You Tube और क्राइम ब्रांच के नाम पर कैसे कर रहे हैं ब्लैकमेल, जानें पूरी डिटेल

इसके बाद आरोपियों ने युवती का मोबाइल हैक कर लिया और मोबाइल में सेव युवती की वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग कर दी। इससे परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो इस मामले की शिकायत साइबर सेल से की गई। अब साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे बरतें सावधानी

– किसी तरह के इनाम को लेकर आने वाले मैसेज कॉल पर ध्यान न दें।

– किसी भी अनजान शख्स से फोन पर बात या चैट नहीं करें।

– इनाम के नाम पर अगर आपसे कोई पैसे मांग रहा है तो समझिए कि फ्रॉड होने वाला है।

– किसी को भी अपना ओटीपी या बैंक से लेकर आधार पैन कार्ड आदि की जानकारी शेयर नहीं करें।

– किसी भी अनजान शख्स को अपनी फोटो या वीडियो नहीं भेजें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube