क्राइम
Cyber Fraud: जानें ठगी करने के 7 तरीके, हो जाएं सावधान नहीं तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
जैसे जैसे हमारा देश टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे हमें भी इसकी आदत पड़ गई है, अब हमें जब भी कोई काम करना होता है चाहें वो छोटा हो या बड़ा हम अपने मोबाइल या लैपटॉप से तुरंत कर देते हैं, फिर चाहें वो कोई बिल पे करना हो, बैंक में पैसे जमा करवाना हो, बाहर से कुछ मंगवाना हो या फिर मनोरंजन के लिए कोई फिल्म देखनी हो।
हम अपने Mobile and Gadgets पर इतना निर्भर हो गए हैं कि एक भी दिन बिना इनके सोच ही नहीं सकते हैं। जब हम मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो हमारी सारी जानकारी हमेशा के लिए सेव हो जाती है। यहां तक की हमारी Long Investment और Details भी हमारे मोबाइल फोन में सुरक्षित रहती है। यही कारण है कि जब हम किसी पर निर्भर हो जाते हैं तो वो हमारी कमजोरी बन जाता है।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
इसी का फायदा साइबर फ्रॉड उठाते हैं। Cyber Crime Record रखने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक पिछले एक साल में Cyber Fraud के 20 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते आपको सतर्क रहने की जरूरत है। तो आइए हम आपको Digital Fraud के 7 ऐसे ऑफर्स के बारे में बताते हैं, जिन पर कहने सिर्फ हां कहने से ही आपका पूरा अकाउंट खाली हो सकता है।
1. क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट के जरिए ठगी (Credit Card Reward Point)
अगर कभी आपके पास किसी अनजान नंबर से फोन आता है और फोन करने वाला खुद को एक बैंक का अधिकारी बताकर आपको क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने को कहता है। तो तुरंत सावधान हो जाएं, पहले Caller को कहेगा कि आपके रिवॉर्ड प्वाइंट एक्सपायर होने वाले हैं। आप उनके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी सारी डिटेल्स को भर दें। अगर आप ऐसा करते हैं तो वो आपके अकाउंट से सारा पैसा निकल कर रफूचक्कर हो सकते हैं। इस तरह का फ्रॉड कई लोगों के साथ हुआ है और पुलिस ने ऐसा करने वाले कई फ्रॉड को पकड़ा भी है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
2. न्यूड व्हाट्सएप कॉल के जरिए ठगी (Nude WhatsApp Call)
इसमें आपको एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आएगी, जिसे उठाते ही आपकी स्क्रीन पर एक लड़की दिखाई देगी, जो अपने कपड़े उतारना शुरू कर देगी। जब आप कॉल को काट देंगे तो उसकी कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर आपको एक कॉल आएगा, हो सकता है कि आपको एक Moped video भी मिले। जिसे देख आप अपना संतुलन खो बैठें। यहां से शुरू होता है Blackmailing का पूरा खेल, कॉल पर आपको इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देगा जो कोई नहीं चाहेगा, ऐसे में आप ठग के जाल में फंस जाएंगे।
3.बिजली बिल होल्ड के जरिए ठगी (Electricity Bill Hold)
साइबर फ्रॉड का दूसरा तरीका बिजली बिल भरने से जुड़ा हुआ है। आपने देखा होगा कि कई बार आपके फोन पर एक मैसेज आता है, जो बिल्कुल बिजली विभाग की तरह ही दिखाई देता है। इसमें लिखा होता है कि आपका Electricity Connection फंला तारीख को काट दिया जाएगा। जिसे पढ़ते ही आप हैरान हो जाते हैं और दिए गए नंबर पर फोन करते हैं। इसके बाद ठग आपसे पहले Any Desk Download करने को कहेंगे और फिर बाद में आपका फोन हैक कर आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लेते हैं।
4. मूवी रेटिंग के जरिए (Movie Rating)
क्या आपको भी फोन में मूवी रेटिंग देने के लिए Massage आते हैं। दरअसल ये भी Cyber Fraud का एक नया तरीका है। इसमें आपके पास मूवी रेटिंग देने के लिए मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता हैकि घर बैठे ही मूवी रेटिंग देकर आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए ठगों द्वारा लोग को एक लिंक भेजा जाता है और फिर उस पर लगातार क्लिक करने के लिए बोला जाता हैं। जैसे ही आप इस लिंक पर कई बार क्लिक करेंगे उसकी थोड़ी देर में ही आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा।
5. वर्क फ्रॉम होम जॉब के जरिए (Work From Home Jobs)
कई बार हमारे सामने ऐसे विज्ञापन आते हैं जिनमें वर्क फ्रॉम होम के जरिए पैसे कमाने का ऑफर दिया जाता है। लेकिन इससे पहले आप से शुरुआत में कुछ पैसे जमा करवाए जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग भरोसा जीतने के लिए पहले आपके खाते में कुछ पैसे भी डाल देते हैं। लेकिन बाद में सारा पैसा लेकर भाग जाते हैं।
6. एटीएम ब्लॉक के जरिए (ATM Block)
आपको बता दें कि ATM Machine के जरिए भी कई तरह की ठगी होती है,दरअसल कई जगहों पर ठगों ने एटीएम पर बैंक के Customer Care Number की जगह अपना नंबर लगा रखा होता है। जिस एटीएम मशीनों के लिए सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता, वहां एटीएम कार्ड रीडर पर फेवीक्विक की कुछ बूंदें गिरा देते हैं और फिर वहां मदद के लिए अपना नंबर चिपका देते हैं। ऐसे में व्यक्ति को पता भी नहीं चलता कि वो कब ठगी का शिकार हो गया।
ALSO READ: बेरोजगारों के लिए Cyber Fraud का ऑनलाइन कोर्स, Scam और Porn Video बनाने की दी जा रही Training
7. पेटीएम के जरिए फ्रॉड के जरिए (Paytm Fraud)
ये आजकल का ठगी करने का नया तरीका है। जिसमें आपके पेटीएम अकाउंट (Paytm Account) में अचानक से कुछ पैसे आ जाते है, जाहिर सी बात है कि किसी के साथ भी ऐसा होगा तो वह खुश हो जाएंगा। शायद आपका ध्यान इस पर नहीं जाएगा कि आखिर ये पैसे किस चीज के आए हैं। क्योंकि पूरे दिन में कई बार हम Paytm का इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए कैशबैक भी आता है, कई बार देर में भी आ जाता है। लेकिन ध्यान रखिए अगर बिना कुछ किए ही पैसे आते हैं तो सावधान हो जाएं। ये ठगों की चाल है आपको अपने जाल में फंसाने की। पहले आपके पेटीएम अकाउंट में पैसे डालेंगे, फिर आपसे उन्हें वापस मांगेंगे। जिससे उनके पास पूरी डिटेल्स आपकी चली जाएगी और बाद में आपके सारे पैसे निकाल लेंगे।
तो अगर आपके पास कभी भी इस प्रकार की कॉल्स या मैसेज आए तो थोड़ा अलर्ट रहें, अनजान कॉल या ऑफर पर जल्दी से भरोसा ना करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube