क्राइम
Cyber Attack: 60 सेकेंड में हुए 16 लाख अटैक, देश में रोजाना मिल रही है 50,000 कॉल, सुरक्षा एजेंसियों ने कर दिया खेल
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) में साइबर क्राइम (cyber crime) से निपटने के लिए स्थापित किए गए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सीईओ राजेश कुमार ने खुलासा किया और बताया है कि साइबर अपराध के चलते 50000 कॉल हर घंटे मिल रही है। 1 लाख लोगों पर 129 शिकायतें दर्ज हो रही है।
आज के समय में लोगों को सड़क पर लूटने से ज्यादा फोन या डिजिटल माध्यम से लूटा जा रहा है। बड़े स्तर पर साइबर अटैक ( Cyber attack) किए जा रहे हैं और अपराध करने का बावजूद डिजिटल अपराधी पकड़े तक नहीं जा रहे हैं। देखा जाए तो आज आम आदमी से लेकर सरकार तक को ये साइबर अपराधी अपने चपेट में ले रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) में साइबर क्राइम (cyber crime) से निपटने के लिए स्थापित किए गए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सीईओ राजेश कुमार ने खुलासा किया और बताया है कि साइबर अपराध के चलते 50000 कॉल हर घंटे मिल रही है। 1 लाख लोगों पर 129 शिकायतें दर्ज हो रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों ने निभाई बड़ी भूमिका
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सीईओ राजेश कुमार ने बताया, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हर 60 सेकेंड में 16 लाख साइबर अटैक हुए थे। इस पर केंद्रीय एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई के जरिए साइबर अपराधियों को कामयाब नहीं होने दिया। साइबर क्राइम को लेकर 46229 डिवाइस भी ब्लॉक किए गए हैं। पहले वेबसाइट, सिम कार्ड या एप को ही ब्लॉक किया जाता था। इस साल ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (Indian Cyber Crime Coordination Center) के लिए एक बड़ी उपलब्धि यह रहेगी कि आई4सी के साथ देश के सभी गैर सरकारी और सरकारी बैंक जुड़ जाएंगे। इससे साइबर अपराध से निपटने में मदद मिलेगी।
ALSO READ: साइबर सुरक्षा की दिशा में हरियाणा पुलिस ने किया शानदार काम, बंद किए गए 55 लाख से अधिक फोन नंबर
विदेश से हो रहे साइबर अपराध
राजेश कुमार ने कहा, विदेशी लोगों का साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में बड़ा हाथ है। चीन, कंबोडिया समेत कई देशों में बैठे साइबर अपराधी ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। साइबर अपराध की 40 से 50 फीसदी मामलों को विदेशों में बैठे गैंग अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराध के कारण जो राशि ब्लॉक की गई है, वह 1127 करोड़ रुपये है। आंकड़ों के मुताबिक, साइबर अपराध को लेकर रोजाना 50000 कॉल दर्ज हो रही है। यानी साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। साइबर अपराध की शिकायत के लिए ‘1930’ हेल्पलाइन नंबर देश में हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए।
ALSO READ: Credit Card रखने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से हो सकता है अकाउंट खाली, ऐसे बचाएं खुदकों
साइबर अपराध की शिकायतें लगातार बढ़ रही
बढ़ते साइबर अपराध के कारण 295461 सिम कार्ड ब्लॉक किए गए हैं। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के तहत 2810 वेबसाइट ब्लॉक हुई हैं। 46229 आईएमईआई नंबर ब्लॉक किए गए हैं।
साल शिकायतें
2019 26049
2020 257777
2021 452414
2022 966790
2023 1556176
साल 2022 के मुकाबले 2023 में साइबर अपराध की शिकायतों का ग्राफ 60.9 प्रतिशत बढ़ा है।