क्राइम
बैंकिंग फ्रॉड से सबसे ज़्यादा परेशान दिल्ली
साइबर ठगों के सबसे ज्यादा शिकार दिल्ली के लोग हुए है। इसका खुलासा राष्ट्रीय अखबार द्वारा लगाई गई आरटीआई (RTI) के जवाब से पता चला है। इसकी वजह दिल्ली के लोगों द्वारा ही (RBI) आरबीआई को शिकायत दी गई है। इसके बाद पटना से लेकर मुंबई का नंबर आता है।
आरबीआई के जवाब में पता चला कि बैंक फ्रॉड के मामलों में सबसे पहले नंबर पर दिल्ली, दूसरे पर पटना, तिसरे पर बंगलुरू, चौथे पर मुंबई और पांचवें पर गौतमबुद्ध नगर है। रिपोर्ट का दावा है कि 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2020 के दौरान अनाधिकृत (Electronic Fund Transfer) इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की 19,652 शिकायतें आरबीआई को मिली हैं।
वहीं बैंकों का दावा है कि ग्राहकों की शिकायतों को समयबद्ध तरीके से हल करने का काम करते हैं। रिजर्व बैंक की तरफ से जो भी मामले बैंकों के पास भेजे जात हैं उनको भी तुरंत निपटाया जाता है।