Trending
PUBG पर पूरा बैन, सोशल मीडिया पर रोने लगे फैंस, लेकिन इन्हें मिली खुशी, जानें क्यों
PUBG गेम आखिरकार इंडिया में पूरी तरह से बंद हो गया। अब इसे मोबाइल फोन पर नहीं खेल सकेंगे। PUBG Mobile India ने आधिकारिक तौर पर इंडिया में इस गेम के बंद करने की घोषणा कर दी है। यानी कि अब भारत में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite के सभी गेम आज से बंद हो जाएंगे। इससे पहले, 2 सितंबर को भारत सरकार ने गेम पर बैन लगा दिया था। लेकिन इसके बावजूद PUBG गेम अबतक चल रहा था। इस गेम के बंद होने से देशभर में सोशल मीडिया पर यूथ का जबर्दस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। गेम के बंद होने से कोई रो रहा है। आंसू बहा रहा है। उदास है तो काफी लोगों में खुशी भी है। खुश वे लोग रहे हैं जो गेम खेलने वाले बच्चों के पैरेंट्स हैं। सोशल मीडिय पर लोग ये भी कह रहे हैं कि इस गेम के बंद होने से ना जाने कितने पैरेंट्स आज अच्छी नींद सोएंगे। वहीं, गेम खेलने वालों की नींद उड़ गई है।
PUBG गेम बंद होने से लगा मानों मेरी लाइफ ही रुक गई : PUBG फैंस
PUBG Mobile के बैन होने को लेकर जब जानकारी सामने आई तो फेसबुक पर फैंस रोने लगे। एक यूजर ने लिखा कि PUBG के पूरी तरह से इंडिया में बैन करने से ऐसा लग रहा है कि मेरी लाइफ का एक हिस्सा ही बंद हो जाएगा। मैं पूरी तरह से भावुक हो गया हूं और रो रहा हूं। इस तरह से कई फैंस ने रोते हुए अपने पोस्ट डाले हैं।
वहीं, ऐसे भी फैंस हैं जो कह रहे हैं कि PUBG Mobile बैन होने से अब बच्चे अपने पैरेंट्स के चेहरे पर खुशी देख सकेंगे। एक यूजर ने लिखा है कि मैं मानता हूं कि इस गेम से सभी का काफी भावनात्मक लगाव है। लेकिन जरा सोचिए कि इस गेम की वजह से आपके पैरेंट्स कितने नाराज रहते थे। अब वक्त आ गया है कि उनके चेहरे पर खुशी लाई जाए। और समय के साथ आगे बढ़ा जाए।
PUBG Mobile का आखिरी मैसेज
PUBG फैंस के लिए कंपनी की तरफ से एक मैसेज भी दिया गया है। जिसमें ला गया है कि भारत सरकार की तरफ से 2 सितंबर 2020 से बैन लगाए जाने के बाद कंपनी को ये निर्णय लेना पड़ा है। ये निर्णय डेटा सिक्युरिटी के लिए जरूरी था। इसके बाद इमोशनल मैसेज लिखते हुए कहा है कि आप सभी फैंस का इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
पढ़िए पूरा मैसेज
जानें क्या है PUBG Mobile कंपनी, किसलिए बंद हुआ गेम
PUBG Mobile को Krafton Game Union ने बनाया था। दरअसल, ये कंपनी साऊथ-कोरिया की Bluehole Incorporated नामक जानी-मानी कंपनी की ही छोटी कंपनी है। इस गेम की शुरुआत हुई तब इंडिया में इस गेम के पब्लिशिंग राइट्स टेनसेंट गेम्स के पास थे। लेकिन अब जब भारत सरकार ने इस पर बैन लगा दिया तो Bluehole Incorporated ने टेनसेंट नामक कंपनी से रिलेशन तोड़ लिया। इस वजह से PUBG गेम को इंडिया में बंद करने की जरूरत पड़ गई।