Connect with us

क्राइम

4 महीने पहले बहन की हुई शादी, Cyber Criminal ने जीजा बता कर HR युवती को भेज दिया link, जानिए फिर क्या हुआ

Published

on

4 महीने पहले बहन की हुई शादी, Cyber Criminal ने जीजा बता कर HR युवती को भेज दिया link, जानिए फिर क्या हुआ

अनीशा कुमारी: Cyber Criminal ने जीजा बता कर HR डिपार्टमेंट में काम करने वाली युवती को मुसीबत में फंसे होने का हवाला देकर एक link मोबाइल पर भेज दिया और युवती ने उस link को click किया तो उसके Account से एक लाख रुपए निकल गए। युवती की बड़ी बहन की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी और एचआर में काम करने वाली छोटी बहन जीजा की आवाज  नहीं पहचान पाई थी। अब युवती को जैसे ही इस  Fraud के बारे में पता चला तो उसने नोएडा कमिश्नरेट पुलिस से शिकायत की है और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

ऐसे समझिए इस कहानी को

Noida के सेक्टर 122 की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती एक IT company के HR डिपार्टमेंट में काम करती है। कुछ दिन पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कॉलर ने कहा कि वह उसका जीजा बोल रहा है। कॉल करने वाले कथित जीजा ने जल्दी बाजी में बात करते हुए कहा कि वह मुसीबत में फंसा हुआ है और उसे 10 हजार रुपए की जरूरत है। इसके लिए वह एक लिंक उसके मोबाइल पर भेज रहा है।

यह भी पढ़े : घर पर पार्सल भेज चूना लगा रहे ठग, QR Code स्कैन करते ही खाली हो जाता है अकाउंट, जानिए Cyber Criminals का नया तरीका

युवती भी जल्दबाजी में जीजा की आवाज नहीं पहचान पाई और कॉलर के मोबाइल से आए हुए लिंक को क्लिक कर दिया। लिंक को क्लिक करते ही उसके खाते से एक लाख रुपए निकल गए। इसके बाद युवती ने अपनी बहन को फोन कर जीजा की मदद करने की बात बताई तो युवती को फ्रॉड का पता चला।

युवती ने जब अपने अकाउंट में बैलेंस चेक किया तो उसके खाते से 10 हजार की बजाए एक लाख रुपए निकल गए थे। दरअसल नोएडा के एचआर कंपनी में काम करने वाली युवती की बड़ी बहन की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी और उसके जीजा गुरुग्राम में काम करते हैं और वहीं रहते हैं।

4 महीने पहले हुई शादी के बाद युवती अपने जीजा की आवाज को पहचानने में गड़बड़ा गई थी और मुसीबत में फंसे होने की बात सुनकर जल्दी बाजी में साइबर फ्रॉड द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक कर दिया था। अब नोएडा कमिश्नरेट इन साइबर सेल पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : 2004 में दर्ज हुआ पहला Digital Attack, अब 100 में से 18 लोग हो रहे साइबर अटैक के शिकार, चौंकाने वाली है ये रिपोर्ट

हर कदम पर बरतें सावधानी

– किसी भी अनजान शख्स पर किसी भी हालत में विश्वास ना करें।

– अगर कोई परिचित बता कर फोन पर आपसे मदद मांग रहा है तो एक बार वेरीफाई जरूर करें।

– किसी भी शख्स द्वारा भेजे गए लिंक को कतई क्लिक न करें नहीं तो अकाउंट खाली हो सकता है।

– किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें नहीं तो आपका मोबाइल साइबर क्रिमिनल हैक कर सकता है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading