Connect with us

क्राइम

Porn Racket Busted: पुलिस ने पोर्न फिल्म रैकेट का भंडाफोड़ किया; 13 गिरफ्तार, OTT प्लेटफॉर्म के लिए बना रहे थे ब्लू फिल्म

Published

on

पोर्न वीडियो (porn videos) बनाने वाले 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला पुणे के लोनावला से सामने आया है। पुलिस के अनुसार, अर्णव विला में यह गोरखधंधा 2 दिन से चल रहा था। यहां पर अलग-अलग राज्यों के युवक-युवतियां पकड़े गए हैं। इसके साथ ही पुलिस (Police) के हाथ कुछ अश्लील वीडियो भी लगे हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है।

अश्लील OTT प्लेटफॉर्म के लिए हो रही थी शूटिंग

अश्लीलता फैलाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही विला किराए पर देने वाले 3 लोगों पर भी एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें लोनावला (Lonavala) में बने अर्णव विला में यह शूटिंग (shooting) चलने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो 13 लोग पकड़े गए।

कार्रवाई के दौरान :-

– 6.72 लाख रुपए
– अश्लील वीडियो
– 2 कैमरे
कुछ अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

तीस हजार रुपए के किराए पर बंगला लिया

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कहा, ‘30,000 रुपए में किराए पर बंगला लिया। OTT प्लेटफॉर्म के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platforms) और वेबसाइट (websites) पर भी अश्लील वीडियो अपलोड करते है’। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट युवक और युवतियों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से हैं।

ALSO READ: वर्क फ्रॉम होम के लिए फॉन आए तो हो जाएं अलर्ट, उत्तराखंड STF ने 855 लोगों से 21 करोड़ ठगने वाले को दबोचा

अश्लील कंटेंट दिखाने पर सरकार सख्त

आपको बता दें, केंद्र सरकार (Central Government) ने 14 मार्च को अश्लील कंटेंट प्रसारित (Indecent content broadcast) करने वाले 18 OTT platforms पर बैन (Ban) लगा दिया। इसके साथ 10 ऐप्स, 19 वेबसाइट्स (websites) और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स (social media handles) भी ब्लॉक (block) कर दिए हैं। क्योंकि यह ऐप OTT प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platforms) पर एंटरटेनमेंट के नाम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पेश कर रहे थे। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Union Ministry of Information and Broadcasting) की बैठक में 12 मार्च को यह फैसला ले लिया गया था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading