Connect with us

क्राइम

हाईप्रोफाइल लड़की की फोटो लगा ऑनलाइन रिलेशन के बहाने करते थे ब्लैकमेल, जानिए कौन हैं इनके टारगेट पर

Published

on

facebook

Cyber Crime News : सोशल मीडिया पर हाई प्रोफाइल और खूबसूरत दिखने वाली लड़कियों की फोटो लगाकर ब्लैकमेल करने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है। इस गैंग के 4 सदस्यों को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और डेटिंग ऐप्स पर ऐसे लोगों का पता लगाते थे जो बड़े बिजनेसमैन या फिर आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं। इन लोगों को टारगेट करते हुए पहले दोस्ती करते थे और फिर इमोशनल ट्रैप में लेकर उनसे ऑनलाइन रिलेशन बनाने के लिए न्यूड फोटो या वीडियो मंगा लेते थे। इसके बाद ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपये हड़प लेते थे। कर्नाटक पुलिस के साइबर क्राइम डिविजन (सीसीडी) ने 19 मार्च को केस का खुलासा करते हुए साहून, शाहरूख खान, नासिर और शाहिद अनवर को गिरफ्तार किया। हालांकि, इनके गैंग का सरगना अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसे चुनते थे टारगेट

पुलिस ने बताया कि ये सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर खासतौर पर उन लोगों को चुनते थे जो लोग उनके किसी फ्रेंड के कॉमन फ्रेंड होते थे। इस तरह आसानी से फेसबुक फ्रेंड के बारे में जानकारी भी जुटा लेते थे। इस शख्स की जानकारी जुटाने के बाद साइबर क्रिमिनल अपने दूसरे साथी को पूरी डिटेल देता था। ताकी फेसबुक पर कॉमन यानी म्यूचुअल फ्रेंड होने की वजह से उसकी कभी पोल ना खुल सके। इस तरह गैंग के सदस्य डिटेल निकालकर दूसरे साथी की मदद से जाल में फंसाते थे। इसके लिए ये गैंग इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर किसी डेटिंग ऐप के सहारे टारगेट से दोस्ती करते थे। दोस्ती के लिए किसी हाई प्रोफाइल लड़की की फोटो के जरिए कुछ हफ्ते तक दोस्ती रखते थे फिर धीरे-धीरे अश्लील चैट करने लगते थे।

अश्लील फोटो या वीडियो मिलने पर लड़की का भाई या पति बन करते थे ब्लैकमेल

पुलिस ने बताया कि ये गिरोह शुरुआत में सामान्य मुद्दों पर बातचीत करते थे। बाद में फ्लर्ट करते थे और नग्न तस्वीरें और वीडियो भेजने के लिए कहते थे। एक बार इस तरह की तस्वीर प्राप्त करने के बाद, वे उन्हें आर्थिक रूप से ब्लैकमेल करते थे। ऐसा नहीं करने पर गिरोह का पुरुष सदस्य भाई या पति बनकर फोन करता था और ब्लैकमेल करता था और लाखों रुपये तक डिमांड करते थे। पिछले कुछ महीनों में दर्जनों लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं।