Connect with us

क्राइम

दुबई से चल रहा था IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा, देहरादून पुलिस ने नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published

on

IPL 2024 शुरू होते ही साइबर क्रिमिनल सक्रिय; सट्टा खिलाकर लोगों को लगाते हैं चूना

देहरादून पुलिस ने IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है और पुलिस की टीम ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का संचालन दुबई(Dubai ) से किया जा रहा था। देहरादून पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है और Mastermind की तलाश कर रही है।

दुबई कनेक्शन और 20 करोड़ का ट्रांजैक्शन आया सामने

देहरादून पुलिस ने IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के नौ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और नौ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वहीं उनके खातों से 20 करोड़ रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन(Online Transaction) के भी साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं। SSP अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है।

ALSO READ: सीएम योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो वायरल, एसटीएफ ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस टीम ने पुरकुल रोड स्थित ब्राह्मणवाला में बने एक फ्लैट से नौ सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई (Dubai) से शुभम नामक शख्स संचालित कर रहा था। वहीं देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन देख रहा था। आरोपी मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट लेजर टाइगर और ऑल पैनल पर जाकर सट्टा खिलवा रहे थे। ऑनलाइन सट्टे की लिंक की आईडी व लिंक शुभम निवासी छत्तीसगढ़ उपलब्ध करवा रहा था।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading