Connect with us

क्राइम

एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Published

on

Giving permissions to mobile apps can lead to financial and identity loss

आज कल के दौर में साइबर फ्रॉड काफी आम बात हो गई है। हर रोज कोई न कोई इसका शिकार हो रहा है। कभी ऐप से तो कभी यूट्यूब से। यदि आप भी अपने मोबाइल (Mobile) में किसी ऐप को डाउनलोड करने के तुरंत बाद सामने आई परमिशन पर ओके क्लिक कर देते हैं तो हो जाएं सावधान। बता दें कि मिरर एप्लीकेशन (Mirror Application) सिर्फ एक ऐप नहीं है बल्कि ये एक तरह से आपके मोबाइल का ही एक आईना है। इस ऐप को कभी विपरीत परिस्थितियों में लोगों की मदद करने के लिए बनाया गया था, लेकिन आज ये साइबर ठगी करने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। इस ऐप के जरिए कई लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया गया है।  

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इस ऐप के जरिए फ्रॉड सबसे पहले आपको बिजली बिल कनेक्शन, लोन देने और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने जैसे बड़े वादों में फंसता है। इसके बाद वो आपके मोबाइल-कंप्यूटर में सेंध लगाना शुरू कर देता हैं। बता दें कि मिरर ऐप में सबसे प्रमुख एनीडेस्क (Anydesk), टीम व्यूअर (Teamviewer) और मिंगल व्यू (Mingle View) है। ये ऐप आपको कब उल्लू बना देंगे आपको इस बारे में कुछ पता भी नहीं चलेगा। अगर आपके साथ कभी भी इस तरह की ठगी होती है तो तुरंत बिना समय गवाए 1930 पर कॉल कर मदद की मांग करें।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

समझेंगे सारी तकनीक

दरअसल, मिरर एप एक तरह के तकनीकी जरिया के रूप में काम करता है, जिसकी मदद से आपका मोबाइल या कम्प्यूटर सिर्फ इंटरनेट के जरिए आसानी से दूसरे मोबाइल या कम्प्यूटर के साथ जुड़ जाता है। अगर ऐसा हो जाता है तो आपके मोबाइल और कंप्यूटर की सारी जानकारी दूसरे कंप्यूटर पर भी नजर आने लगती है। इस पर साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि आज के समय में लोगों को मिरर ऐप के बारे में जानकारी होना काफी जरूरी है। जैसे ही आप इसे इस्तेमाल करना सिख जाएंगे, वैसे ही आप आसानी से साइबर ठगी का शिकार होने से बच पाएंगे।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

सोचकर ही करें “OK”

जब आप अपने मोबाइल में ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपसे कई बार अनुमति मांगी जाती है, जिसे आप परमिशन दे देते हैं। जो साइबर फ्रॉड में मददगार बनती है। जैसे ही आप किसी ऐप को इंस्टॉल करते हैं और परमिशन देते हैं वैसे ही हैकर तुरंत आपके मोबाइल या कम्प्यूटर का सारा डाटा एक्सेस कर लेते हैं, इसलिए आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी मुसीबत बढ़ सकती हैं।

परमिशन वाला मैसेज ध्यान से पढ़ें

एक बार जब आप ऐप डाउनलोड कर लेते हैं तो उसके बाद आपके पास सभी तरह के परमिशन के लिए मैसेज आने शुरू हो जाते हैं, जिन्हें ओके करने और OTP देने के बाद हैकर आपके मोबाइल या कंप्यूटर का सारा डाटा चूरा लेते हैं। इसलिए ऐप डाउनलोड करते समय सभी परमिशन को ध्यान से पढ़ें उसके बाद ही ओके करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading