Connect with us

क्राइम

छत्तीसगढ़ के व्यक्ति से 52 लाख की ठगी के मामले में झारखंड के जामताड़ा से एक गिरफ्तार, AnyDesk का किया गया इस्तेमाल

Published

on

MHA Proposes To Observe Cyber Jagrookta Diwas To Raise Cyber Awareness Among Students

छत्तीसगढ़ में इंडियन ऑयल के सेवानिवृत्त अधिकारी से मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर खाते से 52 लाख रुपये पार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में रहने वाले नरेंद्र कुमार स्वर्णकार इंडियन आयल कारपोरेशन से सेवानिवृत्त हुए हैं। गत माह एक जुलाई को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जियो कंपनी का अधिकारी बताया। उसने कहा कि यदि वह मोबाइल पर आने वाले अनचाहे नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं तो नो योर कस्टमर (केवायसी) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

नरेंद्र के हां कहने पर उसने मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। साथ ही सिम चलाने के लिए अलग-अलग खातों से 10 रुपये का रिचार्ज करवाया। स्वर्णकार द्वारा ऑनलाइन रिचार्ज करने पर जालसाजों ने मोबाइल को हैक कर लिया। साइबर ठगों ने उनके बैंक खातों से एक से चार जुलाई के बीच 52 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। सभी ट्रांजेक्शन के मैसेज उनके मोबाइल पर पांच जुलाई को आए। तब उन्होंने सरकंडा थाने में शिकायत की।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि धोखाधड़ी करने वाले झारखंड के रहने वाले हैं। इस पर एसपी दीपक झा ने आरोपियों को पकड़ने सरकंडा पुलिस व साइबर सेल की टीम को झारखंड रवाना किया। पड़ताल कर झारखंड के जामताड़ा जिले के ग्राम कर्माडांड से आरोपी झुन्ना भंडारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर ठगी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Follow The420.in on FacebookTwitterLinkedInInstagramYouTube & Telegram

Continue Reading