Cyber Crime
न्यूड वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़की का खुला राज, तो पुलिस भी हो गई हैरान, जानें कौन है ये ब्लैकमेलर गैंग
खास बातें
- फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर मिलने वाली हर खूबसूरत लड़की असली नहीं होती
- लेट नाइट ऑनलाइन रहने वाले लड़कों को अपनी खूबसूरत प्रोफाइल से टारगेट करता था ये साइबर गैंग
- हर चमकती चीज सोना नहीं होती, वैसे ही ऑनलाइन दिखने वाली हर खूबसूरत लड़की असली नहीं होती
- लड़की बनकर लड़कों को ब्लैकमेल करने वाले असल में निकले राजस्थान (भरतपुर) के दो युवा लड़के
- पिछले 2 साल से सैकड़ों युवकों से लाखों-करोड़ों रुपये की कर चुके हैं ब्लैकमेलिंग, पहली बार पकड़े गए
सोशल मीडिया पर न्यूड वीडियो कॉल (Nude Video Call) करके ब्लैकमेल करने वाली खूबसूरत लड़कियों की हकीकत जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, फेसबुक (Facebook Blackmailing) पर जिन खूबसूरत लड़कियों के नाम से वीडियो कॉल कर आपकी न्यूड फिल्म बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है हकीकत में वो सबकुछ नकली नाटक होता है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप या फिर वॉट्सऐप पर अपने प्रोफाइल में खूबसूरत फोटो लगाने वाली खूबसूरत लड़की असल में लड़के हैं। 3 से 4 लड़कों का ये गैंग है जो पहले से किसी लड़की के न्यूड होने की वीडियो को शूट कर लेते हैं।
कभी मोनिका तो कभी रीना या शालू या दूसरे नामों से बनाते थे फर्जी प्रोफाइल
ये गैंग अलग-अलग लड़कियों की खूबसूरत फोटो के जरिए कभी मोनिका तो कभी रीना तो कभी शालू या किसी भी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवकों से पहले डेटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर दोस्ती करते हैं। इसके बाद रात में फेसबुक मैसेंजर या वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बना लेते हैं। दरअसल, ये साइबर क्रिमिनल वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल फोन पर स्क्रीन रिकॉर्डर ऑन कर रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में पहले से बनाई लड़की के न्यूड होने की वीडियो प्ले कर देते हैं। इसी झांसे में कोई भी आ जाता है और फिर बाद में इसी वीडियो को फेसबुक फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। ऐसे ही एक शातिर गैंग को छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
21 साल के दो युवक हैं ब्लैकमेलिंग के मास्टरमाइंड
बिलासपुर पुलिस ने उमर मोहम्मद और आसिफ को गिरफ्तार किया है। दोनों की उम्र महज 21 साल है। लेकिन इनके कारनामे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दोनों आरोपी राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। ये दोनों पिछले दो साल से सोशल मीडिया पर देर रात एक्टिव रहने वाले युवाओं को टारगेट करते थे और फिर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे। इनके पास से 50 से ज्यादा लड़कियों के फर्जी प्रोफाइल मिले हैं। इसके अलावा कई रिकॉर्डेड वीडियो मिले हैं। जिसमें एक कमरे में लड़की धीरे-धीरे अपने कपड़े उतार रही है। आरोपियों के पास से कई फर्जी बैंक अकाउंट मिले हैं जिनमें ये ब्लैकमेलिंग के पैसे मंगाते थे।
ऐसे लोगों को फंसाते थे जाल, कहीं आप भी तो नहीं बने शिकार
बिलासपुर साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर कलीम खान ने बताया कि दोनों साइबर क्रिमिनल बेहद ही शातिर तरीके से लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे। ये दोनों सबसे पहले किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर खूबसूरत लड़की के नाम से प्रोफाइल बनाते थे। इसके बाद किसी लड़के से दोस्ती करते थे। चैटिंग के दौरान लड़के को देर रात में वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते थे और फिर वॉट्सऐप पर कॉल करते थे। वीडियो कॉलिंग से पहले ही चैट पर कपड़े उतारने की बात कह देते थे और कॉल करते ही बैकग्राउंड में पहले से रिकॉर्डेड न्यूड वीडियो चलाने लगते थे। इस दौरान जो युवक लाइव मिल जाता था उसकी वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद उस वीडियो को उसके दोस्तों के पास भेजने की धमकी देकर 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की डिमांड करने लगते थे।
फेसबुक पर जिनका प्रोफाइल लॉक नहीं, उन्हें करते थे टारगेट
फेसबुक पर ये दोनों साइबर क्रिमिनल उन्हें टारगेट करते थे जिनके प्रोफाइल लॉक नहीं होते थे। इसके अलावा जिनकी फ्रेंडलिस्ट को वो देख सकते थे। इस तरह उदाहरण के लिए किसी अमित गुप्ता नामक युवक को टारगेट बनाते थे तब उसके फेसबुक प्रोफाइल से सभी गुप्ता सरनेम वाले लोगों के प्रोफाइल की डिटेल अपने पास रख लेते थे क्योंकि इसी सरनेम वाले कई रिश्तेदार भी हो सकते हैं। इसके बाद किसी सुंदर लड़की की फोटो लगाकर उसके जरिए एक फर्जी प्रोफाइल बनाते थे और फिर टारगेट किए युवक से पहले दोस्ती करते थे। इसके बाद देर रात में चैट करने लगते थे। चैट के दौरान हमेशा ऐसी बातें करेंगे जिससे कोई भी युवक जल्द से जल्द से लड़की से वीडियो कॉल करने के लिए तैयार हो जाए। अगर कोई लड़का तैयार ना भी हो तो भी ये फेसबुक मैसेंजर या फिर वॉट्सऐप नंबर लेकर देर रात में वीडियो कॉल कर देते थे। इसके बाद पहले से रिकॉर्डेड लड़की के वीडियो को सेट करके न्यूड फिल्म बना लेते थे। इस न्यूड वीडियो को फेसबुक फ्रेंड्स और खासतौर पर एक समान सरनेम वाले प्रोफाइल को भेजने की धमकी देकर पैसे वसूल लेते थे।
फेसबुक या इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेल होने से बचने के टिप्स
- सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल को हमेशा लॉक रखें
- फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल को पब्लिक के लिए ओपन ना करें
- अगर आप फेसबुक मैसेंजर पर हैं तो ज्यादा अलर्ट रहें
- एफबी मैसेंजर पर ही लेट नाइट ऑनलाइन चेक कर बनाती है टारगेट
- लेट नाइट में मैसेंजर वीडियो कॉल को रिसीव ना हीं करें
- अगर किसी क़ॉल को रिसीव करते हैं तो हमेशा फेस को दूर रखें
- अगर ट्रैप में फंस भी जाएं तो डरे नहीं बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें
ये भी पढ़ें : Online Rape की धमकी! डेटिंग ऐप पर वीडियो चैट के बाद किया ब्लैकमेल
डेटिंग ऐप पर चैट के दौरान रखें ध्यान
- डेटिंग ऐप या किसी भी सोशल मीडिया पर किसी चैट करते समय अपना पर्सनल फोन नंबर ना दें।
- चैटिंग के दौरान Google Voice नंबर का प्रयोग करें। इसे गूगल पर वर्चुअल नंबर की तरह बना सकते हैं।
- चैटिंग के दौरान वीडियो कॉलिंग करने से बचें। इसके बजाय पहले सिर्फ बात करें।
- किसी भी अजनबी को अपने प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी नहीं दें। अपनी पहचान या कोई एड्रेस भी ना दें।
- कभी बाहर मिलने की बात हो तो किसी सुनसान स्थान के बजाय पब्लिक प्लेस पर मिलें।