क्राइम
Japan को नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने लगाया चूना, उड़ाई 721 करोड़ डॉलर की cryptocurrency
Cryptocurrency यानी डिजिटल मनी का धीरे-धीरे पूरी दुनिया में विस्तार काफी तेजी से हुआ है, लेकिन जितना तेजी से इसका विस्तार हो रहा है उतनी ही रफ्तार से इससे जुड़े फ्रॉड भी बढ़ते ही जा रहे हैं। पहले लोगों के मोबाइल या लैपटॉप आदि हैक हुआ करते थे, लेकिन अब हैकर्स बड़े पैमाने पर क्रिप्टो की भी चोरी कर रहे हैं। इस पूरे खेल में दो देश शामिल हैं।
नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने दिया चोरी को अंजाम
निक्केई की एक रिपोर्ट में UK Blockchain Analysis Provided by Elliptic की एक स्टडी के हवाले से यह सामने आया है कि साल 2017 के बाद से जापान से उत्तर कोरिया (North Korea) के हैकर ग्रुप (Hackers Group) ने करीब 721 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी एसेट को चुराया है। भारतीय करेंसी में ये 5927 करोड़ रुपये है।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
फ्रॉड से टेंशन में दुनिया
बता दें कि इस रिपोर्ट का खुलासा शनिवार को वित्त मंत्रियों के ग्रुप और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों द्वारा जारी किए गए बयान के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने क्रिप्टो एसेट की चोरी जैसे अपराधों के बढ़ते खतरों पर लगाम लगाने के उपायों का समर्थन किया था।
अब तक 2.3 अरब डॉलर की हो चुकी है चोरी
Elliptic के अनुसार, एनालिसिस में यह सामने आया है कि साल 2017 और 2022 के दौरान उत्तर कोरिया ने बिजनेस के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में कुल 2.3 अरब डॉलर (INR 18907 करोड़ रु) की चोरी को अंजाम दिया है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
बचने के करें ये उपाय
इससे बचने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं
* क्रिप्टो प्लेटफॉर्म में इन्वेस्ट करने से पहले निवेशकों के बारे में अच्छे से जान लें।
* उसके सेफ्टी फीचर्स को ध्यान से पढ़ें व अच्छे से जांच करें।
* अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड लगाएं।
* जो यूनीक और काफी complicated हों।
* बता दें कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication) निवेशक के खाते की सुरक्षा के लिए एक एक्स्ट्रा फीचर जोड़ा गया है, उसका इस्तेमाल करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube