क्राइम
Marketing Company बना ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर पति-पत्नी कर रहे थे Fraud, पति पत्नी Arrest
Marketing Company बनाकर 500 से अधिक लोगों के साथ Online Investment के नाम पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की Fraud करने वाले पति पत्नी को नोएडा पुलिस ने Arrest किया है। दोनों पति पत्नी Noida, Delhi से लेकर गोवा समेत कई शहरों में लोगों से रकम Invest कराकर ठगी को अंजाम दिया है। इनके पास से दो Luxury कारें व दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को Judicial Custody में भेज दिया गया।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
पति पत्नी ऐसे करते थे Fraud
नोएडा सेंट्रल जोन के ACP अमित प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस की टीम ने सोमवार को कंपनी खोलकर ठगी करने वाले पति पत्नी को Arrest किया है। इनकी पहचान संगम विहार,नई दिल्ली निवासी विजय किशन जायसवाल और रश्मि जायसवाल के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में सेक्टर-143 स्थित Society में रह रहे थे। दोनों पति-पत्नी हैं।
गिरफ्तार विजय और रश्मि पिछले दो साल से अधिक समय से Online Fraud की घटना को अंजाम दे रहे थे। ये आरोपी नोएडा समेत कई शहरों यूडिवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी(Eudivo Marketing Pvt Ltd) बनाकर
भोले-भाले लोगों से ID बनाने के नाम पर 11 हजार रुपये लेते थे। जिसे लोगों को निवेश करना बताते थे। इसकेबाद उन्हें 4 माह बाद 44 हजार रुपये देने का झांसा देते थे। इसके साथ ही विभिन्न Website से नौकरी और निवेश के इच्छुक लोगों का Data निकालकर जालसाज उनके पास फोन करते थे और Investment पर चार से छह गुना लाभ कमाने का झांसा देकर निवेश कराते थे।
इसके बाद तीन से चार महीने बाद आरोपी अपना Mobile Number बंद कर भाग जाते थे और दूसरी जगह पर Office खोल लेते थे।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
Luxury Car और Flat ठगी से खरीदा
गिरफ्तार जालसाज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इन लोगों ने अभी तक पांच करोड़ रुपये से अधिक की Fraud की है। जालसाजी के पैसे से ही नोएडा में Flat व दो Luxury कारें खरीदी थी। पुलिस ने दो लग्जरी कारें इनके पास से बरामद की है। इनकी कीमत करीब चालीस लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों कारों को Seize कर दिया है और फ्लैट के बारे में जानकारी ली जा रही है। इसकेसाथ ही इनके Bank Accounts भी खंगाले जा रहे हैं।
ALSO READ: ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
Noida से लेकर Goa तक कर चुके हैं ठगी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन लोगों ने देश के कई Metropolitan Cities में ठगी की घटनाएं की है और अलग अलग स्थानों पर दफ्तर खोलकर लोगों को झांसे दिए हैं। इन आरोपियों ने Delhi, Goa, बरेली, नोएडा से लेकर अन्य कई शहरों में यूडिवो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दफ्तर खोले थे। इन Office में लोगों से संपर्क कर निवेश कराने का झांसा दिया जाता था। इन दोनों
ने दो तरह के Offer देकर सबसे अधिक लोगों को चूना लगाया है। इनमें पहला 11 हजार रुपये का निवेश करा कर चार महीने में 44 हजार और 15 हजार रुपये का निवेश करा कर छह माह बाद 90 हजार रुपये देने के Offer शामिल हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube