क्राइम
सोशल मीडिया पर बनी गर्लफ्रेंड निकली फ्रॉड, बाबू सोना कहकर इंवेस्टमेंट के नाम पर लगा दिया 19 लाख रुपये का चूना

आज के समय में ज्यादातर लोग सबसे ज्यादा टाइम सोशल मीडिया पर देते हैं. सोशल मीडिया पर ही दोस्त और गर्लफ्रेंड बना लेते हैं. ऐसा करना एक शख्स को तब भारी पड़ा, जब उसकी दोस्ती एक फ्रॉड लड़की से हो गई. सोशल मीडिया पर बनी गर्लफ्रेंड ने युवक को बाबू सोना कहकर 19 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित ने इसका पता लगने पर मामले की शिकायत साइबर थाने में दी है. पुलिस मुकदम दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
गर्लफ्रेंड के कहने पर लिया था 12 लाख का लोन
दरअसल, देवघर के गोविंद खवाड़े निवासी अजस की कुछ समय पहले ही टेलीग्राम पर एक युवती से दोस्ती हुई थी. युवती एक क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी कंपनी में नौकरी करने का दावा करती थी. सोशल मीडिया पर बनी दोस्त से घंटों बातचीत के बाद यह प्यार में बदल गई. इसी के बाद दोस्त से गर्लफ्रेंड बनी युवती ने अजय को क्रिप्टो करंसी में पैसा लगाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उसे झांसा दिया कि जल्द ही पैसा डबल हो जाएगा. गर्लफ्रेंड के झांसे में आकर अजय से क्रिप्टो करंसी में पैसा लगाना शुरू कर दिया. अजय ने इसके लिए 12 लाख रुपये का लोन भी ले लिया.
ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
गर्लफ्रेंड ने खाते की जानकारी निकाल लिए रुपये
युवती ने अजय को विश्वास में लेकर उसके खाते में ही सेंध लगा दी. गर्लफ्रेंड ने अजय को जानू बाबू कहकर उसकी यूपीआई पिन और अन्य चीजों की जानकारी लेकर खाते से 18.65 लाख रुपये निकाल लिये. अकाउंट से पैसा निकलने के बाद अजय की आंखें खुली. उन्होंने साइबर ठगी का शिकार होने पर मामले की शिकायत पुलिस को दी है.
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube