क्राइम
अगर आप भी हैं Android Phone User तो हो जाएं सावधान, इस नए Bug से Hackers Track कर सकते हैं आपकी Location
देश में एक बार फिर एंड्ऱॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) के लिए चेतावनी जारी की गई है। एक बार फिर एंड्रॉयड फोन में बग मिलने की जानकारी सामने आई है जिसका फायदा हैकर्स आपकी रियल टाइम लोकेशन (Real Time Location) को ट्रैक करके उठा सकते है। यह बग स्मार्टफोन के टेक्सट मैसेजिंग सिस्टम (Text Massaging System) में पाया गया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, हैकर्स सिर्फ फोन नंबर से ही इस बग का इस्तेमाल यूजर्स की लाइव लोकेशन (Live Location) को ट्रैक करने में कर सकते हैं।
अमेरिका (America) में स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी (Northeastern University) के पीएचडी छात्र इवेंजेलोस बिट्सिकास द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार, इस बग की मदद से टेक्स्ट मैसेज एन्क्रिप्ट होने के बावजूद यूजर्स की लोकेशन को ट्रैक किया जा सकेगा, हालांकि अभी तक इससे जुड़ी या इस तरह की ट्रैकिंग की कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि हैकर्स इस बग का फायदा उठाकर यूजर्स की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि यह बग सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया के सभी एंड्रॉयड मोबाइल में मौजूद है और इसका इस्तेमाल करके कोई भी दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद यूजर्स की लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकता है। यह बग मैसेज डिलीवरी के उस नेटवर्क में सेंध लगाता है जिसकी मदद से किसी यूजर्स को मैसेज पहुंचने की जानकारी मिलती है।
ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ
इस बग के कारण हैकर्स किसी यूजर्स को बहुत सारे मैसेज भेजकर आसानी से उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं। हैकर्स को इस हैकिंग को अंजाम देने के लिए सबसे पहले एक मशीन लर्निंग मॉडल का इंतजाम करते हैं। उसके बाद यूजर्स को मैसेज भेजते हैं। ऐसे ही एक-एक करके बहुत सारे मैसेज यूजर्स भेजे जाते हैं। हालांकि गूगल (Google) ने अभी तक इस बग के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube