क्राइम
दुबई में बैठकर मुंबई के बिजनेसमैन के खाते से उड़ाए 3 करोड़ 70 लाख, रकम पहुंची मजदूर के खाते में
दुबई में बैठकर एक साइबर क्रिमिनल ने मुंबई के बिजनेसमैन (Businessman) के खाते से 3 करोड़ 70 लाख रुपए उड़ा दिए। यह रकम एक मजदूर के खाते में चली गई। जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें साइबर फ्रॉड का दुबई कनेक्शन (Dubai Connection) निकला है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि साइबर क्रिमिनल दुबई में बैठकर किराए पर अकाउंट लेकर उसमें रकम ट्रांसफर करवाते थे और कमीशन देकर रकम अपने पास ले लेते थे।
ऐसे समझिए साइबर फ्रॉड के दुबई कनेक्शन को
महाराष्ट्र के एक बिजनेसमैन के पास कुछ दिन पहले एक अज्ञात नंबर से फोन आता है और शेयर ट्रेडिंग (Share Trading ) में निवेश करने के नाम पर झांसा दिया जाता है। इसके बाद साइबर क्रिमिनल उनके खाते से अलग-अलग तरीके से 3 करोड़ 70 लाख रुपए निकाल लेता है। जब इस मामले की जांच महाराष्ट्र की पुलिस ने शुरू की तब इस साइबर फ्रॉड का दुबई कनेक्शन सामने आया। दरअसल दुबई में बैठा हुआ साइबर क्रिमिनल शेयर ट्रेडिंग से लेकर वर्क फ्रॉम होम और अन्य तरीके से भारत में बैठे लोगों से संपर्क करता है और उनसे लाखों करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देता है। इसमें यह महत्वपूर्ण है कि जो पैसे दुबई में बैठा मास्टरमाइंड पीड़ित के खाते से निकलता है उसे किसी मजदूर या लोग प्रोफाइल लोगों के खाते में डालता है। दुबई में बैठा साइबर जालसाज मजदूर और लो प्रोफाइल लोगों के कई अकाउंट को अपने पास रखा है और इसके लिए 10 से 20 फ़ीसदी कमीशन देता है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि किसी को प्रोफाइल लोगों से कागजात लेकर दुबई में बैठा मास्टरमाइंड अपने रैकेट के माध्यम से बैंक अकाउंट खुलवा लेते हैं और साइबर ठगी की रकम किसी अकाउंट में डालते हैं। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बबलू ठाकुर नामक एक मजदूर को गिरफ्तार किया है जिसके खाते में 3 करोड़ 70 लाख रुपए में से 20 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि दुबई में बैठा मास्टरमाइंड कई अकाउंट में इस ठगी के पैसे को ट्रांसफर किया है। अब पुलिस ऐसे बैंक अकाउंट की डिटेल्स ले रही है।
बिटकॉइन के माध्यम से ट्रांसफर हो रही रकम
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि दुबई में बैठा साइबर क्रिमिनल जब किसी मजदूर या लो प्रोफाइल लोगों के अकाउंट में पैसे डालता है तो उसे अकाउंट से बिटकॉइन या अन्य डिजिटल करेंसी के माध्यम से रकम ट्रांसफर करता है। यह रकम रैकेट में शामिल लोगों को कई स्टेप पर दिया जाता है। बिटकॉइन या डिजिटल करेंसी से रकम लेने के कारण पकड़े जाने की आशंका कम होती है।
इस तरह के फ्रॉड से ऐसे बचें
– शेयर ट्रेडिंग या वर्क फ्रॉम होम जैसे लोक लुभावने ऑफर से बचें और इसमें रकम निवेश न करें।
– किसी तरह के झांसे में आकर किसी टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप पर ना जुड़े जिसमें आप लोगों को नहीं जानते हैं।
– कोई भी एजेंसी या कंपनी रातों-रात आपको कई गुना रकम निवेश के बाद नहीं दे सकता है। इस कारण जल्दी बाजी में किसी तरह के निवेश करने से बचें।
– अगर किसी तरह का साइबर फ्रॉड आपके साथ हो रहा है तो आप 1930 पर संपर्क करें।