Connect with us

क्राइम

China भेजी जा रही थी Cyber Fraud की रकम, Loan का लालच देने वाले जब पकड़े गए तब पता चला असली कहानी

Published

on

China भेजी जा रही थी Cyber Fraud की रकम, Loan का लालच देने वाले जब पकड़े गए तब पता चला असली कहानी

अगर आपको तत्काल Loan (Instant Loan) की जरूरत है और Online Loan के लिए एप (App) के जरिए लोन लेने जा रहे हैं, तो आप भी Alert रहें। ऐसे में आप कभी Cyber Fraud के शिकार हो सकते हैं। अब विदेशी मुल्कों में बैठे साइबर फ्रॉड भी इस तरह की ठगी कर रहे हैं। ताजा मामला जोधपुर का है। जहां पुलिस ने Loan App से फ्रॉड करने वाले जालसाजों को पकड़ा तो पता चला कि पकड़े गए लोग तो केवल मोहरे हैं और असली Mastermind China में है जो सारा फ्रॉड का रकम अपने देश में मंगवाता है।

ऐसा है पूरा मामला

Rajsthan के जोधपुर में चंडीगढ़ पुलिस की Input पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन Cyber Criminal को गिरफ्तार किया। ये आरोपी Instant Loan Application के जरिए लोगों को लोन देकर अपने चंगुल में फंसाते  थे।

ये जालसाज लोगों को लालच देकर लोगों के फोन से गैलरी और Contact Number का एक्सेस ले लेते थे और उनके फोटो व अन्य Documents चुरा लेते थे। इन  फोटो को Morphed कर के न्यूड फोटो वायरल कर देने की धमकी देते थे और लोग इनके चंगुल में आकर इन्हें मोटी रकम देते थे। 

इन आरोपियों ने अगस्त महीने में Punjab National Bank में एक प्राइवेट लिमिटेड  कोऑपरेटिव खाता खुलवाया था।  जिसका नाम लाइफ  इंडिया 0010 प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था।

गिरफ्तार किए गए Cyber Criminal की पहचान अशोक कुमार, शशिकांत और चंद्र सागर के रूप में हुई है। इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ। पता चला कि गिरफ्तार तीनों आरोपी महज मोहरे हैं लोगों को फंसाए जाने के बाद सारा पैसा China में हवाला के जरिए पहुंचाया जा रहा था।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ठगी करने वाले यहां के लोग महज कमीशन पर काम कर रहे थे और Mastermind चीन में बैठा हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये गिरोह राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़ और NCR इलाके में अपना Network फैला रखा है।

बरतें ये सावधानी

– अवैध Loan App से दूर रहें- लोन एप की ठगी से बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि फर्जी Loan App से दूर रहें। लोन लेने से पहले RBI से रजिस्टर्ड लोन एप के बारे में पता कर लें।

– NBFC ( Non Banking Financial Companies) कंपनी से लोन लें तो बेहतर- अगर आपको तुरंत लोन की जरूरत है तो एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनीज) कंपनी से लोन ले सकते हैं। NBFC कंपनी सभी बैंको की तरह ही काम करती है और Loan प्रदान करती है।

– फंस गए तो ये करें-  अगर Loan App वाले परेशान कर रहे हों तो सबसे पहले पुलिस को सूचना दें। इसके बाद Social Site पर आप लोन एप द्वारा जबर्दस्ती परेशान करने की जानकारी दे दें। ताकि लोन एप के नाम पर बदमाश आपके बारे में सोशल मीडिया पर कुछ गलत नहीं लिख सके।

ALSO READHow to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

महिलाओं की Morphed Photo भेजकर करते हैं परेशान

Loan App वाले इस तरह से बेलगाम हो गए हैं कि महिलाओं की अश्लील फोटो उनके Contact सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। हाल में ही कई शहरों में दर्जनों लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने एक Loan App से लोन लिया था और चुका भी दिया था। इसके बाद भी कुछ फीस मांगने लगे तो लोगोंंने मना कर दिया। तब उनकी फोटो को अश्लील बनाकर उनके Contact  पर भेजे जाने लगे।

Social Life से हो रहा खिलवाड़

Loan App वाले लोन के नाम पर लोगों के सामाजिक जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई मामलों में देखा जाता है कि लोन एप वाले लोन की रकम से कई गुना की वसूली करने के लिए उनके कांटैक्ट नंबर का WhatsApp, Telegram ग्रुप बनाकर उन्हें बदनाम किया जाता है और उनके सामाजिक जीवन से खिलवाड़ कर उन्हें अवसादग्रस्त बना दिया जाता है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading