क्राइम
400 करोड़ के ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाले International Gang का खुलासा, डी गैंग के सहयोग से दुबई में बैठा सरगना Noida में चला रहा था नेटवर्क
गौतमबुद्घनगर कमिश्नरेट पुलिस ने 400 करोड़ से अधिक का ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड ( Online Gaming Fraud) करने वाले एक International Gang का खुलासा किया है। D Gang के सहयोग से दुबई में बैठा सरगना अपना Gaming App (महादेव एप) के माध्यम से नोएडा के एक मकान में Setup बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था। गेम व सट्ïटा लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 16 आरोपियों को Arrest कर लिया है।
वहीं मुख्य सरगना समेत नौ आरोपी फरार हैं। फरार आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस (Look out Notice) जारी किया गया है। इस गिरोह का दुबई, नेलाप, हांगकांग, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान से लेकर 11 देशों में Network है।
नोएडा जोन के DCP हरीश चंदर ने बताया कि ACP रजनीश वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम ने सेक्टर-108 स्थित मकान नंबर डी-309 में दबिश दी और 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी इस कोठी को किराए पर लेकर Gaming Fraud का अड्ïडा बना रखा था और यहां लगाए गए सेटअप से गेम खिलवाने से लेकर सट्ïटा लगवाने का काम किया जाता था।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
पुलिस की टीम ने यहां से झांसी निवासी तरूण लखेड़ा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत , दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोगी और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी पिछले डेढ़ महीने से सेक्टर-108 के इस मकान में सेटअप तैयार कर International Leval पर गेम व सट्ïटा खिलवा रहे थे। इस गिरोह के सरगना सौरभ चंद्राकर समेत 9 आरोपी फरार हैं। इन आरोपियों के खिलाफ Look Out Notice जारी किया गया है।
Mahadev App को डेवलप किया और इससे कर रहे थे ठगी
इस गिरोह का International Gangster सौरभ चंद्राकर है जो दुबई में बैठकर अपना Network दुनिया के कई देशों में चला रहा है। सौरभ ने अपना Software डेवलप कर महादेव नामक एक गेमिंग एप बनाया। यह एप Internet पर उपलब्ध है। सौरभ ने नोएडा में ठगी करने के लिए सचिन सोनी को एक तरह से India Head बनाया। सचिन सोनी अपने कई दोस्तों के साथ डेढ़ महीने पहले सेक्टर-108 में यह Setup तैयार किया और महादेव एप के नाम पर Social Site पर लोगों को गेम के लिए आमंत्रित करते थे। इसके बाद सट्ïटा लगवाते थे। इस तरह से इन आरोपियों ने डेढ़ महीने में ही करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक का Transaction किया।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
ऐसे करते थे ठगी और ऐसे चलता था Network
दुबई में बैठा मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर ने Noida में फरार सचिन सोनी व अन्य लोगों को अन्य शहरों को हेड बनाता था। इसके बाद महादेव एप ( Mahadev App) को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को गेमिंग एप के बारे में बताया जाता था। फिर गेम खेलने के लिए इच्छुक लोगों की आईडी खुलवाई जाती थी। इसके बाद Customer को अपनी पसंदीदा वेबसाइट क्रिकेट बज(Cricket buzz), स्काई वन एक्सचेंज( Skyone Exchange), लेजर, टाइगर एक्सचेंज, लोटस247, सिल्वर एक्सचेंज आदि चुनने की अनुमति होती थी। वेबसाइट चुनने के बाद Cricket, Football, टेनिस, कबड्ïडी, तीन पत्ती, कसीनो, जैसे अनेक गेम में पैसे लगवाने के लिए फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, UPI स्कैनर उपलब्ध कराया जाता था। इस पर पैसे लगवाने के बाद जब तक कोई भी कस्टरमर सैकड़ा या हजार में लगाता था। तो उसे कुछ अधिक पैसे वापस भेज दिए जाते थे। जैसे ही वह Customer लालच में लाखों रुपये या अधिक कैश लगाता था तो उसकी ID Block कर उसके पैसे को ले लिया जाता था।
दुबई में होती थी Training, दो लोगों को मिला था प्रशिक्षण
ACP रजनीश वर्मा ने बताया कि इस गिरोह के जालसाजों का Worldwide Connection था। गिरफ्तार किए गए अक्षय तिवारी व दिव्य प्रकाश पिछले महीने Dubai गए थे और वहां 22 दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी। वहां अंग्रेजी व अरबी में उन्हें Training दी गई थी। अब इस गिरोह के छह जालसाजों को ट्रेनिंग के लिए दुबई जाना था और उनका टिकट भी करा दिया गया था लेकिन तब तक Noida Police ने इस गिरोह का खुलासा कर दिया।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube