Connect with us

क्राइम

मध्य प्रदेश: 500 रुपये के इनाम के लालच में युवक ने गंवा दिए 39 हजार रुपये, जानें- कैसे हुई ठगी

Published

on

मध्य प्रदेश: 500 रुपये के इनाम के इनाम के लालच में युव के गंवा दिए 39 हजार रुपये, जानें- कैसे हुई ठगी

500 रुपये के इनाम के लालच देकर एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने 38 हजार 999 रुपये उड़ा दिए। घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के वंशीपुरा की है। रुपये कटने का पता चलते ही पीड़ित ने उक्त मोबाइल नंबर पर बात की तो गलती से पैसे पैसा कटने की बात कही गई और लौटाने के लिए एक और लिंक उसे भेजी गई। हालांकि, उसने लिंक ओपन नहीं की और साइबर सेल पहुंचा और शिकायत की।

साइबर सेल में मुरार थाना क्षेत्र के वंशीपुरा शिकायत निवासी धर्मेन्द्र सिंह एक निजी कंपनी में मालनपुर में नौकरी करते हैं। दो दिन पहले उनके मोबाइल नंबर पर एक फोना आया और फोन करने वाले ने खुद को यूपीआई पेमेंट एप फोन पे का अफसर बताया। पीड़ित को उसने बताया कि वह पांच सौ रुपये का इनाम जीता है। आगे उसने पीड़ित बताया कि उसे रुपये भेज कर दिए हैं और वह लिंक से उसे रिसीव कर ले। फोन काटकर जैसे ही धर्मेंद्र ने मैसेज चेक किया तो एक लिंक उसके मोबाइल पर पांच सौ रुपए की आई थी। जैसे ही उसने लिंक ओपन को उसके खाते से 38 हजार 999 रुपये कट गए।

रुपये कटते ही लगाया कॉल
भेजी गई लिंक पर क्लिक करने पर रुपये कटते ही पीड़ित ने उसी नंबर पर बात की और उसे बताया गया कि रुपये गलती से कटे हैं और उसे रुपये लौटाने के नाम पर दूसरी लिंक भेजी गई, लेकिन ठगी का शिकार पीड़ित ने लिंक ओपन नहीं की और साइबर सेल में इसकी शिकायत की।