Connect with us

क्राइम

25 लाख की Lottery के नाम पर 72 लाख गंवाए, जाने पूरा मामला

Published

on

25 लाख की Lottery के नाम पर 72 लाख गंवाए, जाने पूरा मामला

Cyber Criminals लगातार किसी न किसी बहाने से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं और लोग उनके झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला Himachal Pradesh के चंबा से आया है जहां 25 लाख की Lottery निकलने के नाम पर एक शख्स ने 72 लाख रुपए की जिंदगी भर की जमा पूंजी गवा दिए। तो आइए हम बताते हैं कि उनके साथ किस तरह से Cyber जालसाजी हुई।

SMS आया और हो गई जालसाजी की शुरुआत

Himachal Pradesh के चंबा जिले के रहने वाले गंगाराम कुछ दिन पहले अपने घर में बैठे हुए थे तभी उनके Mobile पर एक SMS आया। SMS में उन्हें बधाई दी गई और बताया गया कि उन्होंने 25 लाख रुपए की Lottery जीत ली है और जल्द ही उनके पास राहुल नामक एक शख्स फोन कर संपर्क करेगा।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

इस SMS के बाद राहुल उनके पास फोन किया और कहा कि उनकी Lottery लग गई है। इसके बाद राहुल ने बताया कि 25 लाख रुपए उन्हें कुछ देर में मिल जाएगा बशर्ते उन्हें कुछ प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद Cyber Criminals ने अलग-अलग तरीके से झांसे में लेकर उनसे कई बार में लाखों रुपए जमा करा लिए फिर बाद में उनके पास Link भेज कर Click करने के लिए कहा। उन्होंने इस Link पर जैसे ही Click किया तो कुल मिलाकर उनके खाते से 72 लाख रुपए निकल गए।

ALSO READ: Scammers का फिशिंग अभियान, Fake CEO बनकर आईटी कंपनियों को बना रहे निशाना

इस मामले में पीड़ित को जब Fraud के बारे में पता चला तो उन्होंने Cyber Cell से शिकायत की। साइबर सेल के अपर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नेगी ने बताया कि Himachal Pradesh में साइबर अपराध की जड़ें गहरी होती जा रही है और Lottery आदि के नाम पर Cyber Criminals के झांसे में लोग ना आए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह इटकी झारखंड महाराष्ट्र वेस्ट बंगाल आदि राज्यों से हो रही है।

ऐसे रहें सतर्क

आप Alert रह कर ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं. आप किसी भी Gift या Lottery लगने वाले मैसेज पर रिप्लाई ना करें. किसी Unknown Number पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. ईमेल या मैसेज में मिले अनजान Link से भी सावधान रहें.

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading