Connect with us

क्राइम

अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर साइबर अपराधियों की पैनी नजर, आपकी छोटी सी गलती बना सकती है ठगी का शिकार

Published

on

अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर साइबर अपराधियो की पैनी नजर, आपकी छोटी सी गलती बना सकती है ठगी का शिकार

ज्यादातर लोग अब बैकिंग से लेकर रेलवे हो या फिर हवाई जहाज सभी की टिकट बुकिंग के लिए पहले गूगल पर सर्च करते हैं। इसके बाद लुभावने ऑफर देखकर ऑनलाइन बुकिंग भी कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करने जा रहे हैं तो जरा सावधान रहें। इसकी वजह ठगी के नये-नये तरीके इजाद करने वाले साइबर ठगों की नजर इन दिनों ऑनलाइन टिकट से लेकर होटल और हेलीकॉप्टर बुकिंग करने वालों पर होना है।

आप तक ऐसे पहुंच रहे साइबर ठग
दरअसल, हम टूर एंड ट्रैवल्स से लेकर ऑनलाइन बुकिंग सेवा के लिए गूगल पर सर्च करते हैं। दूसरी कई वेबसाइटों पर विजीट भी करते हैं। गूगल पर सर्चिंग की भनक लगते ही साइबर ठग अलर्ट हो जाते हैं। जिसके बाद वह आप के नंबर पर आपके द्वारा सर्चिंग की जा रही होटल, रेलवे टिकट, हेलीकॉप्टर टिकट समेत दूसरी चीजों पर ऑफर देने लगते हैं। ठग अपने जाल में फंसाने के लिए तमाम सुविधा और छूट का लालच देकर बातों में फंसा लेते है। जिसके बाद मोटी रकम ट्रांसफर कर ठगी का शिकार बना देते हैं।

और पढ़े: माता वैष्णो देवी के दरबार जाने की बना रहे हैं योजना तो हो जाएं सावधान! हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर हो रही है ठगी, जानें-पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में उनके पास वैष्णों देवी में सस्ते दामों में हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी के शिकार हुए 3 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। आरोपी बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन मोटी रकम ले लेते हैं। जिसका पता पीड़ित को यात्रा पर पहुंचने के बाद पता चलता है। पुलिस का दावा है कि साइबर ठग यूपी से लेकर मुंबई तक से आने वाले लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इसी तरह आरोपी साइबर ठग एयर टिकट से लेकर ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर पिछले तीन दिन में 5 लोगों से 2 लाख रुपये की ठगी कर चुके हैं।

और पढ़े: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

अगर आप यात्रा या टूर का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
-रेल से लेकर हवाई टिकट की बुकिंग कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर ही जाकर करें।
-ऑनलाइन बुकिंग करने से पहले उसका यूआरएल अच्छे से जांच लें।
-किसी भी तरह के लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े।
-होटल बुकिंग से पहले नंबर पर संपर्क करें।
-इंटरनेट पर अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही रुपये ट्रांसफर करें।
-रुपये ऑन टेबल का ऑप्शन लेने का प्रयास करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading