Connect with us

क्राइम

Loan Fraud: बेटे के एजुकेशन के लिए 13 लाख का लोन, जालसाजों ने लगा दिया 39 लाख का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loan Fraud: बेटे के एजुकेशन के लिए 13 लाख का लोन, जालसाजों ने लगा दिया 39 लाख का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

Delhi: एजुकेशन लोन के नाम पर जालसाजों ने 39 लाख रुपये ठग लिया। दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महिला अपने बेटे के एजुकेशन के लिए लोन चाहती थी। ठगों ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर महिला से तीन गुणा राशि ऐंठ ली।

पुलिस ने आरोपी शैलेन्द्र डबराल को रोहिणी इलाके से अरेस्ट किया है। पीड़िता का कहना है कि उसने न्यू अशोक नगर निवासी डबराल को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 39 लाख रुपये का भुगतान किया था। पुलिस उपायुक्त जीएस सिद्धू के अनुसार, डबराल के पास से 4 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिनका इस्तेमाल उसने महिला को धोखा देने के लिए किया था।

Also Read :- Cyber Crime: टीवी रिचार्ज करते है तो हो जाएं सावधान, 1500 रुपये भरने के चक्कर में लगा 2 लाख का चूना

जालसाजों ने लगा दिया 39 लाख रुपये का चूना

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 13.50 लाख रुपये ऋण बेटे के एजुकेशन के लिए प्राप्त करना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने Sulekha.com नाम की कंपनी की साइट पर विजिट किया। अपनी सभी डिटेल दी। इसके बाद उन्हें नकुल नाम के व्यक्ति का कॉल आया।

कॉलर ने खुद को लोन ब्रोकर बताया और वादा किया कि वह उसे एक वित्तीय कंपनी R.S Enterprises से लोन दिलवाने में मदद करेगा। इसके लिए कुछ पैसों की मांग की जिसका भुगतान पीड़िया ने ऑनलाइन किया।

Also Read :- Loan Fraud: बेटे के एजुकेशन के लिए 13 लाख का लोन, जालसाजों ने लगा दिया 39 लाख का चूना, जानें क्या है पूरा मामला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फीस, वेरिफिकेशन चार्ज, लोन अप्रूवल फीस, एडवांस ईएमआई और एनपीसीआई अप्रूवल खर्च सहित कई सारे चार्जेज लिए। मैंने 70 बार ट्रांजेक्शन किए और 39 लाख का पेमेंट कर दिया था। इसके बाद जब मुझे लगा कि मैं ठगी जा रही हूं तो मैंने इन लोगों से अपना पेमेंट वापस करने को कहा लेकिन इन लोगों ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि नॉन-रिफंडेबल है। जिसके बाद केस दर्ज किया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।