Fake Call Centre Busted: Scammers From This Noida Office Made Rs 40 Lakh A Day By Cheating Americans, 84 Arrested

कानपुर: जीजा-साले के गैंग का पर्दाफाश, कॉल सेंटर से साइबर ठगी;ऐसे लगाते थे लोगों को चूना

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
2 Min Read

कानपुर में जीला-साले ने मिलकर ठगी का ऐसा जाल रचा कि पुलिस भी हैरान रह गई। दोनों ने कंप्यूटर पर एक प्रोग्राम बनाया और कॉल सेंटर की मदद से पूरे देश में ठगी का नेटवर्क चला दिया। फिर काफी लोगों को ठगी का शिकार बनाया। पुलिस ने इनके साथ दो लड़कियों को भी पकड़ा।

9 जुलाई को गाजियाबाद क गोविंद भारद्वाज से 1.5 लाख रुपये की ठगी हुई। जीजा-साले की यह जोड़ी कॉल सेंटर से ठगी का नेटवर्क को चलाती थी। गोविंद की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह नंबर कानपुर के काकादेव में स्थित एक इमारत से एक्टिव है। इसका इस्तेमाल कॉल सेंटर में हो रहा है।

इसके बाद कॉल सेंटर में छापेमारी हुई तो जीजा अरुण सिंह और उसके साले अभिषेक सिंह के गैंग का पर्दाफाश हुआ। इन दोनों ने कॉल सेंटर में 2 लड़कियां भी रखी हुई थी। ये लोगों को फोन करके ठगी का शिकार बनाती थी।

विवा सिंह और शिवांशी नाम की इन लड़कियों ने कॉल सेंटर से फोन करके कई लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया। पुलिस के अनुसार इनके करीब 84 नंबर रडार पर थे। यह गैंग देश के कई जिलों में अपना साइबर ठगी का नेटवर्क चला रहा था। ये लोग पीड़ित लोगों से पहले लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनका क्रेडिट कार्ड डिटेल लेते थे। फिर पेमेंट ऐप की मदद से पैसा ट्रांसफर कर लेते थे।सामने वाले को जब तक ठगी की भनक लगती, ये लोग गायब हो जाते थे।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Stay Connected